इज्जतनगर मंडल : खाली मालगाड़ी के छः वैगन पटरी से उतर गए

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के कासगंज-फर्रुखाबाद रेल खंड पर गंजडुंडवारा-पटियाली के मध्य किमी संख्या 208 पर खाली मालगाड़ी यूपीबीसीएनई/94182 के छः वैगन पटरी से 4.10 बजे उतर गए।

दुर्घटना सहायता गाड़ी कासगंज से 7.15 बजे एवं कानपुर सेंट्रल से 9.05 बजे तथा कासगंज से क्रेन 6.़50 बजे दुर्घटना स्थल पर पहुँच गईं।

ताजा सूचना के अनुसार  मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत दुर्घटना स्थल पर 9:00 बजे पहुंच गए और दुर्घटना  स्थल का निरीक्षण किया ।

अवपथन की सूचना मिलते ही स्थानीय रेल कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुँच. कर राहत कार्य को प्रारम्भ कर दिया।

इज्जतनगर मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वाष्र्णेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्री ए.के. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री एन.के. जोशी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) श्री नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत (टी.आर.डी.) श्री सतेन्द्र सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। 

मंडल नियंत्रण कक्ष से मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री आशीष कुमार अग्रवाल सहित शाखा अधिकारी राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं तथा अवपथित वैगनों को रीरेल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। 

अवपथन के कारण ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गाँधीधाम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद संचालित किया गया। दुर्घटना ग्रस्त मालगाड़ी के शेष भाग को 09.10 बजे पटियाली यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। अवपथित वैगनों रीरेल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%