रेल मंत्री, भारत सरकार के विजन एवं रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष-2024 तक माल लदान को दुगना करने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट टीम द्वारा निरंतर किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप 4 सितम्बर, 2020 को एक एनएमजी रेक में 125 टाटा ऐस (छोटा हाथी) का लदान कर हल्दी रोड स्टेशन से बेनापोल, बांग्लादेश के लिए भेजा गया।
इज्जतनगर मंडल को प्राप्त इस यातायात से रु. 14,82,695 का रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।
आज ही 5 सितम्बर, 2020 को एक अन्य लदान में इज्जतनगर मंडल को एक रेक एनएमजी में 96 टाटा मेगा एक्स.एल. का लदान कर हल्दी रोड स्टेशन से चाँदमारी (असम) भेजने पर रेल प्रशासन को रु. 16,59,462 के राजस्व की प्राप्ति हुई।