चांपा-झारसुगुड़ा विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य संपन्न

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के चांपा-झारसुगुडा (151 किमी) विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

इस कार्य को योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया।

इस कार्य के अंतिम चरण में ब्रजराजनगर-झारसुगुडा रेल के मध्य 11.6 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया।

लाइन बिछाने के उपरांत इंटरलाकिंग सहित सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात आयुक्त रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण किया जाता है और उनकी अनुमति के बाद ही रेल लाइनों पर गाडियों का परिचालन प्रारंभ होता है।

इसी संदर्भ में एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री ए.के.राय आज दिनांक 29 अक्टूबर 2020 का अवलोकन किया ।

उन्होंने ब्रजराजनगर से झारसुगुडा विद्युतीकृत तीर्थीकरण (11.6 किमी) नई लाइन का मोटर ट्राली संरक्षण और आब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, ब्रिज के साथ ही साथ परिचालन एवं प्रारूपशाला से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की।

उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), प्रधान मुख्य अभियंता,मंडल रेल प्रबंधक,और मुख्यालय के कई अधिकारी शामिल थे।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%