जनवरी 2022 नयी फ्रेट लोडिंग : पमरे ने 05 करोड़ से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया

पश्चिम मध्य रेल ने 2022 के जनवरी माह में नयी फ्रेट लोडिंग से 05 करोड़ से अधिक रेलवे राजस्व प्राप्त किया।

पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों में स्थापित बीडीयू मार्केटिंग के तहत जिन नयी एवं पराम्परागत प्रमुख वस्तुओं से माल ढुलाई में रेल राजस्व प्राप्त किया है वह निम्नानुसार है।
फर्टिलाइजर (उर्वरक) लोडिंग:- जबलपुर मण्डल ने फ्रेट लोडिंग के तहत मकरोनिया स्टेशन से सिलियारी, बिश्रामपुर एवं भाटापारा स्टेशनों के लिए 03 रेकों फर्टिलाइजर की लोडिंग की गई। जिससे रेलवे को रुपये 66 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई।
ऑटोमोबाइल लोडिंग:- जबलपुर मण्डल ने नयी फ्रेट लोडिंग के तहत भेड़ाघाट स्टेशन से कन्नूर के लिए 01 रेक ऑटोमोबाइल की लोडिंग की गई। जिससे रेलवे को रुपये 43 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई।
एलपीजी लोडिंग:- भोपाल मण्डल ने नयी फ्रेट लोडिंग के तहत एचपीसीएल और गेल, विजयपुर साइडिंग से हिदुंस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन दिल्ली के लिए 02 रेकों की एलपीजी लोडिंग की गई। जिससे रेलवे को रुपये 39.57 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई।
फिटकरी लोडिंग (एलम):-  कोटा मण्डल ने नये ट्रैफिक स्ट्रीम के तहत फिटकरी लोडिंग की शुरुआत की। कोटा मण्डल के मंडलगढ़ स्टेशन से डेकारगांव स्टेशनों (रंगिया मण्डल) के लिए 01 रेक लोड किये गये। जिससे रेलवे को रुपये 35.14 लाख की अतिरिक्त आय प्राप्त हुई।
राखड़ लोडिंग:- भोपाल मंडल के बीना रिफाइनरी प्लांट साइडिंग (बीआरएसएम) से एसीसी साइडिंग लखनऊ मंडल के लिए 03 रेक की राखड़ लोडिंग की गई। जिससे रेलवे को रुपए 39.83 लाख की आय प्राप्त हुई।
लाल गेरू पाउडर की लोडिंग:-  कोटा मण्डल के सवाई माधोपुर स्टेशन से गॉगल सीमेंट वर्क्स किरतपुर अम्बाला मण्डल के लिए  01 रेक लाल गेरू पाउडर बुक किया गया। जिससे रेलवे को रुपये 34.29 लाख की आय प्राप्त हुई।
खाद्यान्न लोडिंग:-  जबलपुर मण्डल के बागरातवा स्टेशन से गांधीधाम स्टेशन (अहमदाबाद मण्डल) के लिए 06 रेक खाद्यान्न की लोडिंग की गई। इससे रेलवे को रुपये 02 करोड़ की आय प्राप्त हुई।
मिक्स कमोडिटी लोडिंग:- भोपाल मण्डल के मण्डीदीप स्टेशन से बेनापोल स्टेशन के लिए 01पार्सल रेक धागें और कपड़े की लोडिंग और इसके अतिरिक्त मण्डीदीप स्टेशन से संकरैल गुड्स टर्मिनल यार्ड (खड़गपुर मण्डल) के लिए जनरल गुड्स की लोडिंग की गई। जिससे रेलवे को रुपये 49.39 लाख की आय प्राप्त हुई।

पश्चिम मध्य रेल द्वारा  रेकों की ट्रेकिंग कर व्यापारियों को उनके कंसाइनमेंट की समय पर सटीक जानकारी दी जा रही है।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%