पूर्व मध्य रेल ने झाझा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली 09 और ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा में वृद्धि की है ।इससे दानापुर मंडल में अब कुल 21 ट्रेनों का परिचालन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया जा सकेगा ।
पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ रेल क्षमता में वृद्धि और आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों को क्रमवार पूरा किया जा रहा है ।
अब 130 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से होगा परिचालन और समय पालन में होगा सुधार । साथ ही इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा । इसके पूर्व दानापुर मंडल की 12 ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की जा चुकी है ।
इस क्रम में गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल, 04019/04020 आनंदविहार टर्मिनल-अगरतल्ला-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल, 03245-03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, 05485/05486 कटिहार-दिल्ली-कटिहार स्पेशल, 02787/02788 सिकंदराबाद- दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल, 03391/03392 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर स्पेशल, 03293/03294 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, 06509/06510 बेंगलुरू-दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल तथा 09447/09448 अहमदाबाद- पटना-अहमदाबाद स्पेशल सहित 09 ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की गयी है ।
अन्य रेलखंडों पर गतिसीमा में वृद्धि
पूर्व मध्य रेल द्वारा पिछले दिनों कई महत्वपूर्ण रेलखंडों पर ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की जा चुकी है । इनमें दौरम मधेपुरा से मुरलीगंज तक गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी,
मुरलीगंज से बनमनखी तक 75 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा तथा बनमनखी से पूर्णिया कोर्ट तक ट्रेनों की गतिसीमा 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा की जा चुकी है ।
इसके अलावा धनबाद से ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड होते हुए पं0 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (वाया गया) की ओर जाने वाली ट्रेनों की गतिसीमा में भी वृद्धि की गई है ।
इसी तरह सोनपुर मंडल के बरौनी-कटिहार रेलखंड के कुरसेला और काढ़ागोला रोड स्टेशनों के बीच डाउन लाईन पर ट्रेनों की अधिकतम गति को बढ़ाते हुए 70 किमी प्रतिघंटा से 100 किमी प्रतिघंटा किया जा रहा है ।
सोनपुर मंडल के मोहिउददीननगर-बछवारा के डाउन लाइन पर 75 किमी प्रतिघंटा से 90 किलोमीटर एवं रक्सौल-छोड़ादानो रेलखंड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से 80 किमी प्रतिघंटा तथा कुरसेला-काढ़ागोला रेलखंड पर 70 किमी से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की जा चुकी है ।