डीडीयू मंडल के गया जंक्शन में दिनांक 14.01.2021 को और दिनांक 13.01.2021 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) के रनिंग रूम के प्रांगण में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गया जंक्शन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश कुमार रौशन की अध्यक्षता में तथा डीडीयू में वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) श्री इंदु प्रकाश, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी श्री इक़बाल अहमद तथा प्रयागराज मंडल के वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) श्री राहुल त्रिपाठी द्वारा संगोष्ठी को संबोधित किया गया।
संगोष्ठी में गया जंक्शन के रेल परिचालन गतिविधि से जुड़े विभिन्न विभागों के रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया तथा डीडीयू में डीडीयू मंडल और प्रयागराज मंडल के कुल मिलाकर लगभग पचास लोको पायलटों व चीफ लोको इंस्पेक्टरों ने हिस्सा लिया।।
गया जंक्शन संगोष्ठी के दौरान पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन हेतु सदैव अद्यतन नियमों-निर्देशों की जानकारी रखते हुए सदैव उनका अनुपालन करने पर बल दिया गया।
इसके अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा गया जंक्शन स्थित रनिंग रूम में सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट (एआरएमई) का भी निरीक्षण किया गया।
डीडीयू जंक्शन संगोष्ठी के दौरान पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन हेतु संकेतों एवं निर्देशों के प्रति सदैव सजग और सतर्क रहते हुए उनका अनुपालन करने के साथ बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में बताया गया।
दोनों संगोष्ठियों में विशेषकर SPAD (Signal Passing At Danger) की स्थिति से बचाव को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों व उपायों के बारे में उपस्थित लोको पायलटों व चीफ लोको इंस्पेक्टरों को जानकारी दी गई।