तटीय गुजरात क्षेत्र में चक्रवात की चेतावनी के कारण भावनगर मण्डल की कुछ स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी

गुजरात राज्य के तटीय क्षेत्र में 17 एवं 18 मई, 2021 को चक्रवात (Cyclone) आने की चेतावनी मिलने के कारण रेलवे बोर्ड द्वारा भावनगर मण्डल की कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द (Cancel) करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार हैः- 

1.  भावनगर टर्मिनस से 17 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02972 (भावनगर-बान्द्रा) स्पेशल और बान्द्रा टर्मिनस से 17 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02971 (बान्द्रा-भावनगर) स्पेशल कैंसल रहेगी।

2.  जबलपुर से 16 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 01464 (जबलपुर-सोमनाथ) स्पेशल और सोमनाथ से 18 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 01463 (सोमनाथ-जबलपुर) स्पेशल कैंसल रहेगी।

3.  सोमनाथ से 17 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 01465 (सोमनाथ-जबलपुर) स्पेशल और जबलपुर से 17 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 01466 (जबलपुर-सोमनाथ) स्पेशल कैंसल रहेगी।

4.  पोरबंदर से 18 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09204 (पोरबंदर-सिकंदराबाद) स्पेशल और सिकंदराबाद से 19 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09203 (सिकंदराबाद-पोरबंदर) स्पेशल कैंसल रहेगी।

5.  भावनगर टर्मिनस से 18 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02941 (भावनगर-आसनसोल) स्पेशल और आसनसोल से 20 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02942 (आसनसोल-भावनगर) स्पेशल कैंसल रहेगी।

6.  हावड़ा से 15 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09206 (हावड़ा-पोरबंदर) स्पेशल कैंसल रहेगी।

7.  मुजफ्फरपुर से 16 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09270 (मुजफ्फरपुर-पोरबंदर) स्पेशल कैंसल रहेगी।

8.   सांतरागाछी से 16 मई, 2021 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09094 (सांतरागाछी-पोरबंदर) स्पेशल  कैंसल रहेगी।

यात्री विशेष ट्रेन की विस्तृत जानकारी पाने के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%