रेलवे द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली-अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का नई दिल्ली से अजमेर के मध्य व जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवा का दिल्ली से अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी स्पेशल रेलसेवा नई दिल्ली से दिनांक 03.01.21 से अजमेर तक इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा। इसी प्रकार गाडी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल का अजमेर से दिनांक 05.01.21 से नई दिल्ली तक इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा।
गाडी संख्या 02958, नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी स्पेशल रेलसेवा नई दिल्ली से 19.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.05 बजे जयपुर आगमन तथा 00.10 बजे प्रस्थान कर 09.30 बजे अहमदाबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02957, अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल अहमदाबाद से 17.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.00 बजे जयपुर आगमन तथा 03.05 बजे प्रस्थान कर 07.30 बजे नई दिल्ली पहुॅचेगी।
- गाडी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी स्पेशल रेलसेवा का दिल्ली से दिनांक 03.01.21 से एवं अजमेर से दिनांक 03.01.21 से दिल्ली तथा अजमेर के मध्य इलेक्ट्रिक रेलसेवा के रूप में संचालन किया जायेगा।
बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक व बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का वाया जयपुर, कोटा, उज्जैन, भोपाल संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक व बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 08243/08244, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 08243, बिलासपुर-भगत की कोठी सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 11.01.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार व मंगलवार को बिलासपुर से 18.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08244, भगत की कोठी-बिलासपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 14.01.21 से अग्रिम आदेशों तक भगत की कोठी से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को 01.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.25 बजे बिलासपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भाटापारा, रायपुर, भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, राजनंदगांव, गोंदिया, नागपुर, ईटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, सैहोर, शुजालपुर, बैरछा, उज्जैन, नागदा, चैमहला, रामगंज मंडी, कोटा, इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, बनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, गोटन एवं जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. 08245/08246, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 08245, बिलासपुर-बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 09.01.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को बिलासपुर से 18.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03.55 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08246, बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 12.01.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक रविवार व मंगलवार को बीकानेर से 01.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.25 बजे बिलासपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भाटापारा, रायपुर, भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, राजनंदगांव, गोंदिया, नागपुर, ईटारसी, हबीबगंज, भोपाल, सैहोर, शुजालपुर, बैरछा, उज्जैन, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, बनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर स्पेशल का साबरमती पर ठहराव
रेलवे द्वारा बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का साबरमती स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 04805, यशवन्तपुर-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा साबरमती स्टेशन पर दिनांक 04.01.21 से 19.01 बजे आगमन कर 19.03 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04806, बाडमेर-यशवन्तपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा साबरमती स्टेशन पर दिनांक 04.01.21 से 06.49 बजे आगमन कर 06.51 बजे प्रस्थान करेगी।