रेलवे बोर्ड द्वारा अगली सूचना तक पश्चिम मध्य रेलवे से पूर्णतः आरक्षित स्पेशल गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया गया है इन गाड़ियों की विस्तृत जानकारी निम्न है –
Øगाड़ी संख्या 02160 02159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन:-
गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर से अमरावती प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02159 अमरावती से जबलपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस नियमित समय-सारिणी के अनुसार रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-
02160 जबलपुर-अमरावती स्टेशन 02159 अमरावती-जबलपुर
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 20ः50 जबलपुर 06ः55 …..
20ः58 21ः00 मदनमहल 06ः33 06ः35
21ः34 21ः36 श्रीधाम 05ः48 05ः50
22ः06 22ः08 नरसिंहपुर 05ः16 05ः18
22ः18 22ः20 करेली 04ः58 05ः00
22ः38 22ः40 गाडरवारा 04ः38 04ः40
23ः04 23ः05 बनखेड़ी 04ः19 04ः20
23ः16 23ः18 पिपरिया 04ः00 04ः02
23ः33 23ः35 सोहागपुर 03ः48 03ः50
09ः50 …. अमरावती ….. 17ः45
Øगाड़ी संख्या 01449ध्01450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णवों देवी कटरा-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 01449 जबलपुर से श्रीमाता वैष्णवों देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ;मंगलवारद्ध दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 01450 श्रीमाता वैष्णवों देवी कटरा से जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ;बुधवारद्ध दिनांक 28 अक्टूबर 2020 से चलेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व गाड़ी संख्या 11449/11450 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस नियमित समय-सारिणी के अनुसार रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-
01449 जबलपुर – श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा
स्टेशन 01450 श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा – जबलपुर
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 07ः10 जबलपुर 07ः15 …..
08ः25 08ः30 कटनी मुड़वारा05ः30 05ः35
09ः45 09ः50 दमोह 03ः00 03ः05
10ः50 10ः55 सागर 01ः50 01ः55
11ः38 11ः40 खुरई ….. ….
12ः08 12ः10 बीना मालखेड़ी 00ः41 00ः43
23ः00 23ः30 नई दिल्ली 13ः30 14ः15
14ः55 …… श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा ….. 21ः55
Øगाड़ी संख्या 02183ध्02184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 02183 भोपाल से प्रतापगढ़ त्रिसप्ताहिक ;मंगलवार, शुक्रवार, रविवारद्ध स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02184 प्रतापगढ़ से भोपाल त्रिसप्ताहिक ;सोमवार, बुधवार, शनिवारद्ध स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर 2020 से चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे। इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व गाड़ी संख्या 12183ध्12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस नियमित समय-सारिणी के अनुसार रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-
02183 भोपाल-प्रतापगढ स्टेशन 02184 प्रतापगढ़-भोपाल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 19ः15 भोपाल 08ः50 …..
19ः52 19ः54 विदिशा 07ः33 07ः35
21ः00 21ः05 बीना 06ः30 06ः35
05ः30 05ः45 लखनऊ 22ः35 22ः45
08ः17 08ः19 अमेठी 19ः42 19ः44
09ः00 …. प्रतापगढ ….. 19ः10
Øगाड़ी संख्या 09803ध्09804 कोटा-श्रीमाता वैष्णवों देवी कटरा-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 09803 कोटा से श्रीमाता वैष्णवों देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल ;शनिवारद्ध दिनांक 24 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 09804 श्रीमाता वैष्णवों देवी कटरा से कोटा साप्ताहिक स्पेशल ;रविवारद्ध दिनांक 25 अक्टूबर 2020 से चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे। इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस नियमित समय-सारिणी के अनुसार रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-
09805 कोटा – श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा
स्टेशन 09805 श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा – कोटा
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 14ः30 कोटा 23ः50 …..
15ः19 15ः20 इन्द्रगढ़ 21ः48 21ः50
15ः47 15ः48 सवाई माधोपुर 21ः20 21ः22
16ः40 16ः45 गंगापुरसिटी 20ः13 20ः15
17ः18 17ः20 हिंडौन सिटी 19ः23 19ः25
17ः58 18ः00 बयाना 18ः28 18ः30
14ः55 …… श्रीमाता वैष्णवोंदेवी कटरा ….. 21ः55
Øगाड़ी संख्या 09805ध्09806 कोटा-उधमपुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 09805 कोटा से उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ;बुधवारद्ध दिनांक 28 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 09806 उधमपुर से कोटा साप्ताहिक स्पेशल ;गुरुवारद्ध दिनांक 29 अक्टूबर 2020 से चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे। इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व गाड़ी संख्या 19805/19806 कोटा-उधमपुर-कोटा एक्सप्रेस नियमित समय-सारिणी के अनुसार रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-
09805 कोटा – उधमपुर स्टेशन 09806 उधमपुर – कोटा
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 14ः30 कोटा 11ः10 ……
15ः18 15ः20 इन्द्रगढ़ 09ः49 09ः50
15ः46 15ः48 सवाई माधोपुर 09ः20 09ः22
16ः40 16ः45 गंगापुरसिटी 08ः25 08ः30
17ः18 17ः20 हिंडौन सिटी 07ः53 07ः55
17ः58 18ः00 बयाना 07ः29 07ः30
12ः15 …… उधमपुर …… 14ः20
Øगाड़ी संख्या 09807ध्09808 कोटा-हिसार-कोटा वाया ;लोहारूद्ध सप्ताह में चार दिन स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 09807 कोटा से हिसार सप्ताह में चार दिन ;सोमवार,बुधवार,गुरुवार,शनिवारद्ध स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 09808 हिसार से कोटा सप्ताह में चार दिन ;सोमवार,बुधवार,गुरुवार, शनिवारद्ध स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर 2020 से चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व गाड़ी संख्या 19807/19808 कोटा-हिसार-कोटा वाया ;लोहारूद्ध एक्सप्रेस नियमित समय-सारिणी के अनुसार रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-
09805 कोटा – हिसार स्टेशन 09806 हिसार – कोटा
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
… 00ः05 कोटा 05ः20 ……
00ः53 00ः54 लाखेरी 03ः52 03ः54
01ः04 01ः05 इन्द्रगढ़ 03ः40 03ः42
01ः50 02ः05 सवाई माधोपुर 03ः05 03ः15
04ः45 05ः00 जयपुर 00ः15 00ः30
11ः50 …… हिसार …… 16ः35
Øगाड़ी संख्या 09813ध्09814 कोटा-हिसार-कोटा वाया ;चुरूद्ध सप्ताह में तीन दिन स्पेशल ट्रेन:- गाड़ी संख्या 09813 कोटा से हिसार सप्ताह में तीन दिन ;मंगलवार,शुक्रवार,रविवारद्ध स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 से और वापसी में गाड़ी संख्या 09814 हिसार से कोटा सप्ताह में तीन दिन ;मंगलवार,शुक्रवार,रविवारद्ध स्पेशल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 से चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व गाड़ी संख्या 19813/19814 कोटा-हिसार-कोटा वाया ;चुरूद्ध एक्सप्रेस नियमित समय-सारिणी के अनुसार रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-
09805 कोटा – हिसार स्टेशन 09806 हिसार – कोटा
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
… 00ः05 कोटा 05ः20 ……
00ः53 00ः54 लाखेरी 03ः52 03ः54
01ः04 01ः05 इन्द्रगढ़ 03ः40 03ः42
01ः50 02ः05 सवाई माधोपुर 03ः05 03ः15
04ः45 05ः00 जयपुर 00ः15 00ः30
11ः50 …… हिसार …… 16ः35
नोट:- इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना एवं सेनिटाइजेशन करने के साथ-साथ जारी की गई नयी गाइड़ लाइन के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।