पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड (62 किमी) का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है।
रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) श्री मोहम्मद लतीफ खान मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर श्री आशुतोष पंत के साथ विद्युतीकृत पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड का निरीक्षण 13 मार्च, 2021 को प्रातः 10.15 बजे से करेंगे तथा इस खण्ड पर सायं 6.00 बजे गति परीक्षण भी किया जायेगा।