पूर्व मध्य रेल आमान परिवर्तन: सकरी-निर्मली, झंझारपुर-लौकहा बाजार एवं सहरसा-फारबिसगंज पर कार्य तीव्रगति से

पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल, में  लगभग 206 किलोमीटर आमान परिवर्तन का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है । ये  3 रेलखण्ड निम्नानुसार हैं :- सकरी-निर्मली (51 किमी), झंझारपुर-लौकहा बाजार (43 किमी) एवं सहरसा-फारबिसगंज (111 किमी)। इस परियोजना पर लागत लगभग 1471 करोड़ रूपए है।

सकरीनिर्मली आमान परिवर्तन

सकरी-निर्मली  रेलखण्ड में  सकरी-मंडन मिश्र हॉल्ट (11 किमी), मंडन मिश्र हॉल्ट-झंझारपुर (09 किमी), झंझारपुर-तमुरिया (09 किमी) का कार्य पूरा हो चुका है । शेष रेलखण्ड – तमुरिया-घोघरडीहा (11किमी) एवं घोघरडीहा-निर्मली (11किमी)-का कार्य वर्ष 2022 में पूरा कर लिए जाने की संभावना है ।

झंझारपुर-लौकहा बाजार आमान परिवर्तन भी वर्ष 2022 में पूरा कर लिए जाने की संभावना है ।

सहरसाफॉरबिसगंज आमान परिवर्तन 

111 किलोमीटर लंबे सहरसा-फॉरबिसगंज आमान परिवर्तन  परियोजना के अंतर्गत अब तक कुल 83 किमी आमान परिवर्तन का कार्य पूरा कर लिया गया है । ये  रेलखण्ड निम्नानुसार  हैं :-

सहरसा-गढ़बरूआरी (16 किमी),

गढ़बरूआरी-सुपौल (11 किमी),

सुपौल-सरायगढ़ (25 किमी),

सरायगढ़-राघोपुर (11 किमी) एवं

राघोपुर-ललितग्राम (20 किमी)

इस परियोजना का शेष कार्य – ललितग्राम-नरपतगंज-फॉरबिसगंज (29 किमी) – वर्ष 2022 में पूरा कर लिए जाने की संभावना है ।

Kosi Mahasetu

फारबिसगंज तक रेल कनेक्टिविटी होने के बाद कोसी- मिथिलांचल क्षेत्र का सीधा रेलसंपर्क जोगबनी, कटिहार और गुवाहाटी से उपलब्ध हो जाएगा।

दरभंगा से झंझारपुर, निर्मली रूट की ट्रेन कोसी रेल महासेतु, सरायगढ़ और राघोपुर होकर फारबिसगंज पहुंच जाएगी । दरभंगा एवं सहरसा क्षेत्र के लोगों को गुवाहाटी के लिए वैकल्पिक रेलमार्ग उपलब्ध हो जाएगा ।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%