बाड़मेर – यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 04806/04805 बाड़मेर – यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
ट्रेन सं.04806/04805 बाड़मेर – यशवंतपुर – बाड़मेर स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन नंबर 04806 बाड़मेर – यशवंतपुर स्पेशल प्रति गुरुवार को 22.00 बजे बाड़मेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.35 बजे अहमदाबाद आएगी । तथा तीसरे दिन 18.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04805 यशवंतपुर – बाड़मेर स्पेशल प्रति सोमवार 11.30 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। तथा तीसरे दिन 04:40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
यह ट्रेन बायटू, बालोतरा जंक्शन, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरन, मारवाड़-भीनमाल, रानीवाड़ा, भिलड़ी जंक्शन, पाटन, महेसाणा, अहमदाबाद जंक्शन, आणंद, वड़ोदरा जंक्शन, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण जंक्शन, पुणे जंक्शन, सोलापुर, बीजापुर, बगलकोट, बदामी, गडग जंक्शन, हुबली जंक्शन, दावणगेरे, अर्सिकेरे जंक्शन और टुमकुरु स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
इस ट्रेन के बीजापुर, बगलकोट, बदामी, गडग जंक्शन, हुबली जंक्शन, दावणगेरे, अर्सिकेरे जंक्शन, टुमकुरु तथा यशवंतपुर स्टेशनों आगमन प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखे।
विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।