रविवार 01 सितम्बर, 2024 को श्री अश्विनी वैष्णव, रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार, ने पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी रेल खण्ड के गेज परिवर्तन, वीडियोकान्फ्रेंसिग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पण किया।श्री अश्विनी वैष्णव ने पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी खंड पर नई ट्रेन सेवा का शुभारम्भ उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया।
इसके साथ ही लखनऊ-पीलीभीत वाया सीतापुर-लखीमपुर (262.76 किमी.) रेल खण्ड देश के ब्राॅडगेज नेटवर्क से जुड़ गया। पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी(67.92 किमी) के गेज कन्वर्जन कार्य पर रू. 672 करोड़ की लागत आयी है। गेज कन्वर्जन के साथ ही खंड के विद्युतीकरण का कार्य भी पूर्ण किया गया है।
इसके पश्चात पीलीभीत-मैलानी के मध्य 03 जोड़ी तथा पीलीभीत-लखनऊ के मध्य 01 जोड़ी गाड़ी का नियमित संचलन होगा। पीलीभीत-लखनऊ वाया लखीमपुर, सीतापुर रेल खंड का देश के ब्राॅडगेज नेटवर्क से जुड़ जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ से पीलीभीत होकर दिल्ली एवं उत्तर भारत के अन्य नगरों के लिये एक अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गया।
पीलीभीत स्टेशन को रू. 17 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्कलेटर, उन्नत पार्किंग, फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान किया जा रहा है।वर्ष 2024-25 के बजट में रू.19,848 करोड़ का आवंटन उत्तर प्रदेश में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास एवं विस्तार के लिए किया गया है।