रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01323/01324 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 01 एवं 02 मई, 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से तथा 02 एवं 03 मई, 2021 को गोरखपुर से निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01323 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 एवं 02 मई, 2021 दिन शनिवार एवं रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 12.00 बजे प्रस्थान कर दादर से 12.15 बजे, कल्याण से 12.58 बजे, नासिक रोड से 15.18 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.25 बजे, भोपाल से 02.40 बजे, बीना से 05.05 बजे, झांसी से 07.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.30 बजे, लखनऊ से 14.25 बजे, गोण्डा से 16.45 बजे तथा बस्ती से 17.55 बजे छूटकर गोरखपुर 20.00 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 01324 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 एवं 03 मई, 2021 दिन रविवार एवं सोमवार को गोरखपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, गोण्डा से 20.05 बजे, लखनऊ से 05.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 07.05 बजे, झांसी से 12.05 बजे, बीना से 14.35 बजे, भोपाल से 17.05 बजे, इटारसी से 19.20 बजे, भुसावल से 23.55 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 04.00 बजे, कल्याण से 06.53 बजे तथा दादर से 07.36 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 08.00 बजे पहुॅचेगी।
इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
बान्द्रा टर्मिनस–गाजीपुर सिटी–बलसाड ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09123/09124 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बलसाड ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 03 मई, 2021 को बान्द्रा टर्मिनस से तथा 05 मई, 2021 को गाजीपुर सिटी से निम्नवत किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 03 मई, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.53 बजे, वापी से 13.40 बजे, सूरत से 15.00 बजे, वडोदरा से 16.55 बजे, रतलाम से 21.00 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.50 बजे, सवाई माधोपुर से 01.59 बजे, भरतपुर से 04.14 बजे, अछनेरा से 05.14 बजे, मथुरा से 06.17 बजे, कासगंज से 07.55 बजे, फर्रूखाबाद से 09.25 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.55 बजे, लखनऊ से 14.19 बजे, सुल्तानपुर से 16.35 बजे, जौनपुर सिटी से 17.42 बजे, वाराणसी से 20.10 बजे तथा औंड़िहार से 20.57 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी से 22.00 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 09124 गाजीपुर सिटी-बलसाड ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई, 2021 को गाजीपुर सिटी से 01.20 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 02.07 बजे, वाराणसी से 03.25 बजे, जौनपुर सिटी से 04.42 बजे, सुल्तानपुर से 05.57 बजे, लखनऊ से 08.02 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 09.52 बजे, फर्रूखाबाद से 12.55 बजे, कासगंज से 14.25 बजे, मथुरा से 16.05 बजे, अछनेरा से 17.20 बजे, भरतपुर से 17.52 बजे, सवाई माधोपुर से 19.57 बजे, कोटा से 21.15 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 10.50 बजे, वडोदरा से 05.40 बजे तथा सूरत से 07.20 बजे छूटकर बलसाड 08.20 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 10, शयनयान श्रेणी के 10 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों का ठहराव, समय एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।
– 09087 उधना-छपरा सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 07 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09088 छपरा-उधना सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 09 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09099 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 04 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09100 मऊ-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 06 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09073 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 02, 05 एवं 06 मई, 2021 दिन रविवार, बुधवार एवं वृहस्पतिवार को 03 दिनों के लिये बढ़ाया गया है।
– 09074 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 04, 07 एवं 08 मई, 2021 दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 03 दिनों के लिये बढ़ाया गया है।
– 01163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 03 एवं 07 मई, 2021 को दो फेरें हेतु बढ़ाया गया है।