दिनांक 18/09/2024 उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनो के मध्य मे पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी समय 19.54 बजे अवपथन हो गई हैं। इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।तीसरी लाइन की फिटनेस के फलस्वरूप पूर्व सूचित निम्न गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन में संशोधन किया जा रहा है:-
बुलेटिन -11
- गाड़ी सं. 22222 हजरत निजामुद्दीन – छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निश्चित मार्ग से संचालित होगी।
बुलेटिन -10
1. गाड़ी सं. 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निश्चित मार्ग से संचालित होगी।
2. गाड़ी सं. 12122 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निश्चित मार्ग से संचालित होगी।
बुलेटिन -9
दिनांक 18.09.2024 को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनो के मध्य मे पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी समय 1954 बजे अवपथन के कारण खंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं। इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है:-
निरस्तीकरण:
1. 14211 आगरा कैंट.-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 20.09.24 को निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:
- 12171 लोकमान्य तिलक (ट.)- हरिद्वार, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग खंडवा – इटारसी -बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – कानपुर सेंट्रल-शाहजहांपुर -बरेली-मुरादाबाद के स्थान पर अपने निश्चित मार्ग से चलेगी ।
बुलेटिन -7
निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है:-
निरस्तीकरण:
1. गाड़ी सं. 04446 शकूरबस्ती-मथुरा जं., यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी सं. 04967 मथुरा जं.-नई दिल्ली, यात्रा प्रारंभ की तिथि 20.09.24 को निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:
1. गाड़ी सं. 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ सिटी-हापुड़-खुर्जा-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं., (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग गाज़ियाबाद -टूंडला- गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं. के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी I
2. गाड़ी सं. 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी I
3. गाड़ी सं. 12449 मडगांव-चंडीगढ़, यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट के रास्ते संचालित होगी I
4. गाड़ी सं. 12283 एर्नाकुलम-हज़रत निजामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ की तिथि 17.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-रेवाड़ी-दिल्ली कैंट के रास्ते संचालित होगी I
बुलेटिन -6
निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है:-
निरस्तीकरण:
1. 14212 (नई-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को निरस्त रहेगीI
मार्ग परिवर्तन:
1. 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं. (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीन -गाज़ियाबाद -मितावली -आगरा कैंट के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी I
2. 11450 श्री माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा-जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी, (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीन -गाज़ियाबाद -मितावली-आगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी I
3. 12550 जम्मू तवी-दुर्ग, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जं., (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीन-गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी I
4. 12616 नई दिल्ली-चेन्नई एग्मोर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद –मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी I
5. 12908 हज़रत निजामुद्दीन-बांद्रा (ट.), यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी I
6. 12926 अमृतसर-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी -दौसा -गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी I
7. 22222 हज़रत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.),यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगीI
8. 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी I
9. 12954 हज़रत निजामुद्दीन-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी I
10. 22182 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगी I
11. 12122 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24, को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगीI
बुलेटिन -5
निम्न गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन में संशोधित किया जा रहा है:-
गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन में संशोधित
क्रं. सं. गाड़ी सं. गाड़ी नाम प्रारम्भिक स्टेशन से तिथि वाया परिवर्तन मार्ग
(1) 12402
नंदा देवी एक्सप्रेस 18.09.24 रेवाड़ी-मथुरा की बजाय वाया दिल्ली छावनी-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर से जाएगी
(2) 12904 गोल्डन टेंपल मेल 18.09.24 रेवाड़ी – मथुरा की बजाय वाया दिल्ली छावनी -रेवाड़ी – सवाई माधोपुर से जाएगी
(3) 12264 पुणे दुरंतो 19.09.24 रेवाड़ी- मथुरा की बजाय वाया दिल्ली छावनी-रेवाड़ी – सवाई माधोपुर से जाएगी
(1) गाड़ी सं 20808 (अमृतसर – विशाखापटनम ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18.09.24 को नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावाली -आगरा के बजाय नई दिल्ली- गाजियाबाद-टूंडला-गोविंदपुरी- प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी के रास्ते जाएगी|
बुलेटिन -4
निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण / आंशिक निरस्तीकरण किया जा रहा है:-
मार्ग परिवर्तन
क्रसं गाड़ी सं स्टेशन से – स्टेशन तक प्रारम्भिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तन की तिथि वाया – मार्ग परिवर्तन
1 18238 अमृतसर – बिलासपुर 18.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – मेरठ सिटी -खुर्जा -मितावली -आगरा छावनी
2 12402 देहरादून – कोटा 18.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – गाजियाबाद -नई दिल्ली -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा
3 12148 हजरत निजममुद्दीन -कॉलहापुर 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी
4 12652 हजरत निजममुद्दीन -मदुरई 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी
5 12138 फिरोजपुर -छत्रपति शिवाजी महाराज ट 18.09.2024 नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
6 12264 हजरत निजममुद्दीन -पुणे 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – नई दिल्ली -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा
7 12618 हजरत निजममुद्दीन -एर्णाकुलम 19.09.2024 हजरत निजममुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
8 12650 हजरत निजममुद्दीन -यशवंतपुर 19.09.2024 हजरत निजममुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
9 12808 हजरत निजममुद्दीन विशाखपटनम 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी
10 20808 अमृतसर -विशाखपटनम 18.09.2024 नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
11 19326 अमृतसर -इंदौर 19.09.2024 मेरठ सिटी -खुर्जा -मितावली -आगरा छावनी
12 11078 जम्मूतवी -पुणे 18.09.2024 नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
13 14624 फिरोजपुर -सियोनि 19.09.2024 -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
14 18478 योगनगरी ऋषिकेश -पूरी 19.09.2024 हजरत निजममुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
15 12716 अमृतसर -नाडेड़ 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
16 20946 हजरत निजममुद्दीन – एकता नगर 19.09.2024 हजरत निजममुद्दीन -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा
17 12410 हजरत निजममुद्दीन -रायगढ़ 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी
18 12780 हजरत निजममुद्दीन -मदगाव 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – हजरत निजममुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी
19 12550 जम्मू तवी -दुर्ग 19.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी
20 11450 श्री माता वैष्णव देवी कटरा -जबलपुर 18.09.2024 परिवर्तन मार्ग वाया – नई दिल्ली -मितावली -आगरा छावनी
गाड़ी सं 12171 (लोकमान्यतिलक – हरिद्वार ) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को परिवर्तन मार्ग वाया खंडवा – इटारसी – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – कानपुर सेंट्रल – SHAHJAHANPUR- BAREILLY – RAMPUR- MURADABAD- LAKSAR – HARIDWAR के रास्ते चलेगी
आंशिक निरस्तीकरण:
(1) 12189 (जबलपुर -हजरत निजममुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18.09.24 को आगरा छावनी तक जाएगी एवं गाड़ी सं 12190 (हजरत निजममुद्दीन -जबलपुर ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को आगरा छावनी से चलेगी (गाड़ी सं 12189/90 आगरा छावनी -हजरत निजममुद्दीन -आगरा छावनी के मध्य निरास्त रहेगी )
(2) 12192 (जबलपुर -हजरत निजममुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18.09.24 को मथुरा स्टेशन तक जाएगी एवं गाड़ी सं 12191 (हजरत निजममुद्दीन -जबलपुर ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को मथुरा चलेगी ( 12192/91 मथुरा -हजरत निजममुद्दीन -मथुरा के मध्य निरास्त रहेगी ).
(3) 11906 (होशियारपुर -आगरा छावनी ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18.09.24 नई दिल्ली तक जाएगी एवं गाड़ी सं 11905 (आगरा छावनी – होशियारपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी (आगरा छावनी -नई दिल्ली के मध्य निरास्त रहेगी )
बुलेटिन -3
निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है:-
मार्ग परिवर्तन :
क्रसं
गाड़ी सं
स्टेशन से – स्टेशन तक
प्रारम्भिक स्टेशन मार्ग परिवर्तन की तिथि परिवर्तन मार्ग वाया
1 22942
शहीद कै. तुषार महा. ऊधमपुर – इंडोर एक्सप्रेस 18.09.24 वाया – दिल्ली छावनी -रेवाड़ी – दौसा -गंगापुर सिटी
2 12416
इंटरसिटी एक्सप्रेस 18.09.24 वाया – दिल्ली छावनी -रेवाड़ी –
दौसा -गंगापुर सिटी
3
12963
मेवाड़ एक्सप्रेस
18.09.24 वाया – दिल्ली छावनी -रेवाड़ी – सवाई माधोपुर
4 19020
हरिद्वार – बांद्रा ट एक्सप्रेस 18.09.24
वाया – रेवाड़ी -अलवर – मथुरा
5 12472
स्वराज एक्सप्रेस 18.09.24
6 12912
हरिद्वार – वलसाड एक्सप्रेस 18.09.24
7 12904
गोल्डन टेंपल मेल 18.09.24 वाया – रेवाड़ी -अलवर -मथुरा
8 12721 हैदराबाद – हजरत निजामुद्दीन 17.09.24 आगरा छावनी -एतमादपुर -मिटावली -गाजियाबाद .
9 22181 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन 18.09.24 आगरा छावनी -एतमादपुर -मिटावली -गाजियाबाद .
10 09321 डॉ अंबेडकर – श्री माता वैष्णव देवी 18.09.24 आगरा छावनी -एतमादपुर -मिटावली -गाजियाबाद .
बुलेटिन -2
निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण / आंशिक निरस्तीकरण किया जा रहा है:-
निरस्तीकरण :
(1) 12059 (कोटा -हज़रत निजामुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(2) 12060 (हज़रत निजामुद्दीन -कोटा ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(3) 20452 (नई दिल्ली -सोगरिया ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(4) 20451 (सोगरिया -नई दिल्ली ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(5) 12050 (हज़रत निजामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(6) 12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -हज़रत निजामुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(7) 12002 (नई दिल्ली -रानी कमलापति ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(8) 12001 (रानी कमलापति -नई दिल्ली ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(9) 20171 (रानी कमलापति -हज़रत निजामुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(10) 20172 (हज़रत निजामुद्दीन -रानी कमलापति ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(11) 22470 (हज़रत निजामुद्दीन -खजुराहो ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(12) 22469 (खजुराहो -हज़रत निजामुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(13) 11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -आगरा छावनी ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
(14) 11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को निरास्त रहेगी
आंशिक निरस्तीकरण:
गाड़ी सं 04123 (प्रयागराज – हज़रत निजामुद्दीन ) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18.09.24 को आगरा छावनी तक जाएगी एवं गाड़ी सं 04124 (हज़रत निजामुद्दीन -प्रयागराज ) दिनांक 19.09.24 को आगरा छावनी से चलेगी (गाड़ी सं 04123/24 आगरा छावनी -हज़रत निजामुद्दीन के मध्य निरास्त रहेगी ).
बुलेटिन -1
दिनांक 18/09/2024 आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनो के मध्य मे पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी समय 1954 बजे अवपथन के कारण खंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं। इसमे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।इसके फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण/ मार्गपरिवर्तन / आंशिक निरस्तीकरण/ समय परिवर्तन किया जा रहा है:-
निरस्तीकरण :
(1) 14211 (आगरा कैंट -नई दिल्ली) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(2) 04496 (पलवल-आगरा कैंट ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(3) 04157 (आगरा कैंट -टूंडला ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(4) 04289 (टूंडला -अलीगढ़ जं) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(5) 04290 (अलीगढ़ जं -टूंडला ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(6) 04156 (टूंडला -आगरा कैंट ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(7) 04495 (आगरा कैंट -पलवल ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(8) 04419 (मथुरा जं -गाज़ियाबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(9) 01901 (ईदगाह -भरतपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(10) 01902 (भरतपुर -ईदगाह ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(11) 01907 (ईदगाह -भरतपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(12) 01908 (भरतपुर-ईदगाह ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(13) 12280 (नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(14) 12279 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – नई दिल्ली) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(15) 04171 (मथुरा-अलवर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(16) 04172 (अलवर – मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(17) 04173 (मथुरा – जयपुर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
(18) 04174 (जयपुर – मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24
मार्ग परिवर्तन :
(1) 22942 (शहीद कैप्टन तुषार महाजन –इंदौर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
(2) 12416 (नई दिल्ली – इंदौर) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-सवाई माधोपुर
(3) 20806 (नई दिल्ली-विशाखापट्टनम ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता कोसीकला-पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट .
(4) 12626 (नई दिल्ली –तिरुअनंतपुरम ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(5) 12920(श्री वैष्णो धाम कटड़ा -डॉ अंबेडकर नगर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(6) 12622(नई दिल्ली –चेन्नई ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(7) 12472(श्री वैष्णो धाम कटड़ा -बांद्रा टर्मिनस ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद- गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट –बयाना
(8) 12912(हरिद्वार-वलसाड) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट- बयाना
(9) 12754(निज़ामुद्दीन -नांदेड) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(10) 12722(नई दिल्ली-हैदराबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(11) 11842(कुरुक्षेत्र -खजुराहो) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(12) 12628(नई दिल्ली-बंगलुरु ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(13) 19020(हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट-बयाना
(14) 12156(निज़्ज़्मुद्दीन-रानी कमलापति ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट
(15) 12963 (निज़ामुद्दीन-उदयपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता छाता- पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा फोर्ट – बयाना
(16) 12724 (नई दिल्ली-हैदराबाद) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता कोसीकला- पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(17) 22692 (नई दिल्ली-बंगलुरु) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
(18) 12448 (निज़ामुद्दीन-मानिकपुर ) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 का मार्ग परिवर्तन बरास्ता पलवल-गाज़ियाबाद-मितावली- एत्मादपुर –आगरा कैंट.
आंशिक निरस्तीकरण:
(1) 04446 (शकूर बस्ती-मथुरा जं) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 कोसीकलाँ तक आयेगी गाड़ी सं 04967 (मथुरा-नई दिल्ली ) कोसीकलाँ से ही दिनांक 19.09.24 को जाएगी।
(2) 04420 (गाज़ियाबाद-मथुरा) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 कोसीकलाँ तक आयेगी
(3) 14212 (नई दिल्ली-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 18.09.24 छाता स्टेशन पर ही निरस्त की जा रही है