पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) ने ट्रेनों के परिचालन में दिनांक 04.12.2020 शुक्रवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 24 घंटे में डीडीयू मंडल द्वारा 342 मालगाड़ियों का इंटरचेंज किया गया। 342 मालगाड़ियों का इंटरचेंज डीडीयू मंडल द्वारा किया गया अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज है।
मंडल का पिछला रिकॉर्ड दिनांक 01.12.2020 को प्राप्त हुआ था जिस दिन 324 मालगाड़ियों का इंटरचेंज किया गया था।
डीडीयू मंडल द्वारा मुख्य रूप से पूर्व की ओर से पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल तथा पश्चिम की ओर से उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे से आवागमन वाली माल गाड़ियों का बड़े पैमाने पर इंटरचेंज किया जाता है।
दिनांक 04.12.2020 का इंटरचेंज
दिनांक 04.12.2020 को डीडीयू मंडल द्वारा उत्तर मध्य रेल के साथ 92 तथा उत्तर रेलवे के साथ 64 को मिलाकर कुल 156 मालगाड़ियों का रिकॉर्ड इंटरचेंज किया गया।
डीडीयू मंडल का उत्तर मध्य रेल तथा उत्तर रेलवे से संबंधित पिछला रिकॉर्ड 150 मालगाड़ियों के इंटरचेंज का था।
डीडीयू मंडल द्वारा उत्तर मध्य रेल की ओर से 50 तथा उत्तर रेलवे की ओर से आने वाली 35 को मिलाकर कुल 85 मालगाड़ियों का अपनी ओर रिकॉर्ड टेकओवर किया गया।
उत्तर मध्य रेल तथा उत्तर रेलवे से संबंधित मंडल का पिछला रिकॉर्ड 84 मालगाड़ियों के टेकओवर का था।
धनबाद मंडल के साथ मानपुर में 64 तथा गढ़वा रोड में 90 को मिलाकर कुल 154 मालगाड़ियों का रिकॉर्ड इंटरचेंज किया गया। धनबाद मंडल के साथ मंडल का पिछला रिकॉर्ड 151 मालगाड़ियों के इंटरचेंज का था।
दिनांक 04.12.2020 को गढ़वा रोड में किया गया 90 मालगाड़ियों का इंटरचेंज डीडीयू मंडल द्वारा किया गया अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज है, गढ़वा रोड पर मंडल का पिछला रिकॉर्ड 89 मालगाड़ियों के इंटरचेंज का था।
कीर्तिमान के मुख्य कारण
डीडीयू मंडल के परिचालन विभाग का अन्य रेलों के साथ सटीक समन्वय, निरंतर अवसंरचना विकास व सुधार, माल गाड़ियों की औसत परिचालन गति लगभग दोगुनी होकर 50 किमी प्रति घंटा तक पहुँचाना कीर्तिमान के मुख्य कारण हैं।