पश्चिम मध्य रेलवे 2 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगी

 रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य पूर्णतः आरक्षित प्रतिदिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है रू- 

गाड़ी संख्या 02174/02173 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल टेªन:- गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर से निजामुद्दीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.11.2020 से 30.11.2020 तक (11 ट्रिप) प्रतिदिन और वापसी में गाड़ी संख्या 02173 निजामुद्दीन से जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21.11.2020 से 01.12.2020 तक (11 ट्रिप) प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

स्पेशल ट्रेन 02174 का  जबलपुर से प्रस्थान समय  1730 बजे एवं निजामुद्दीन आगमन समय  अगले दिन 1135  बजे होगा

स्पेशल ट्रेन 02173 का  निजामुद्दीन  से प्रस्थान समय  1415 बजे एवं जबलपुर आगमन समय  अगले दिन 715  बजे होगा

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, स्टेशनों पर रुकेगी।

इटारसी-भोपाल-इटारसी प्रतिदिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य पूर्णतः आरक्षित प्रतिदिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है रू- 

गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल:- गाड़ी संख्या 01271 इटारसी से भोपाल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.11.2020 से 30.11.2020 तक (11 ट्रिप) प्रतिदिन और वापसी में गाड़ी संख्या 01272 भोपाल से इटारसी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2020 से 30.11.2020 तक (11 ट्रिप) प्रतिदिन चलेगी। इस गाड़ी में  04 शयनयान श्रेणी, 09 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 15 डिब्बे रहेंगे। इस स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा:-  

स्पेशल ट्रेन 01271 का  इटारसी से प्रस्थान समय  1620 बजे एवं भोपाल आगमन समय  अगले दिन 930  बजे होगा

स्पेशल ट्रेन 01272 का  भोपाल  से प्रस्थान समय  1830 बजे एवं इटारसी आगमन समय  अगले दिन 1230  बजे होगा

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में इटारसी, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सालीचैका रोड, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, करकबेल, श्रीधाम, भिटौनी, मदनमहल, जबलपुर, सिहोरारोड, स्लीमनाबाद रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, मकरोनिया, सागर, खुरई, बीना, मंडी बामोरा, गंज बसौदा, गुलाब गंज, विदिशा, भोपाल स्टेशनों पर रुकेगी।

दोनों गाड़ियां पूर्णतः आरक्षित हैं ।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%