पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भटनी-औड़िहार खण्ड (117 किमी.) दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत किड़िहरापुर-इन्दारा (12.98 किमी.),सादात-औड़िहार (18.21 किमी.), भटनी-पिवकोल (5.25 किमी.), बेलथरा रोड-किड़िहरापुर 13.85 किमी. सहित अब तक कुल 50.29 किमी. कार्य पूरा हो गया है।
भटनी-औड़िहार खण्ड (117 किमी.) दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत जखनिया-सादात- पिपरीडीह-दुल्लहपुर (39.18 किमी.) एवं पिवकोल-सलेमपुर-लार रोड-बेलथरा रोड 27.53 किमी. के दोहरीकरण का कार्य विद्युतीकरण सहित प्रगति पर है जिसके पूरा हो जाने पर भटनी-औड़िहार 117 किमी. पूरा रेल खण्ड दोहरीकृत हो जायेगा ।
इस दोहरीकरण परियोजना की कुल लागत रू0 2529.46 करोड़ है। वर्ष 2024-25 के बजट में इस परियोजना हेतु रू0 413.33 करोड़ का आवंटन किया गया ।
यह दोहरीकरण परियोजना भटनी जं0 से शुरू होकर औड़िहार जं0 तक (मऊ-इन्दारा को छोड़कर, यह खण्ड पहले से दोहरीकृत है) निर्धारित है । इस दोहरी लाइन का कार्य पूर्ण हो जाने पर इस खण्ड पर पड़ने वाला यातायात का अत्यधिक दबाव कम हो जायेगा, जिससे गाड़ियों का विलम्बन कम होगा।
इस खण्ड पर एक अतिरिक्त लाइन उपलब्ध हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होने से यात्रियों की मांग के अनुसार अन्य अतिरिक्त गाड़ियां भी चलाई जा सकेंगी तथा इस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।