02 सितम्बर 2024, सोमवार की रात्री लगभग 09.00 बजे लोको पायलट श्री पुष्पेन्द्र कुमार सेन (मुख्यालय – जेतलसर) एवं सहायक लोको पायलट श्री उमेश बाबु (मुख्यालय – जेतलसर) ने कि.मी. संख्या 58/8 – 58/7 गाधकडा-सावरकुंडला सेक्शन के बीच 03 सिहों को रेलवे ट्रैक पार करते हुए देखा तो गुड्स ट्रेन नंबर PPSP/MHPLDS को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर लगभग 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया।
लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) एवं सावरकुंडला के स्टेशन मास्टर को वाकीटॉकी के माध्यम से सूचित किया गया। कुछ समय बाद वन विभाग के कर्मचारी के पहुंचने तथा उनके द्वारा ट्रैक क्लियर हो जाने का संकेत प्राप्त होने पर लोको पायलट द्वारा गुड्स ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।
भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 65 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है।