पश्चिम रेलवे राजकोट डिविजन ने दो पार्सल स्पेशल ट्रेनों को तीन और महीने के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
डिविजन के अनुसार ओखा-गुवाहाटी तथा पोरबंदर-शालीमार के बीच चल रही दो पार्सल स्पेशल ट्रेनों को तीन और महीने में कुल 103 ट्रिप चलायी जाएंगी जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन (26 ट्रिप)
ट्रेन नम्बर 00949 ओखा – गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन 03 जनवरी से लेकर 28 मार्च, 2021 तक ओखा से प्रति रविवार प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन नम्बर 00950 गुवाहाटी – ओखा पार्सल विशेष ट्रेन 6 जनवरी से लेकर 31 मार्च, 2021 तक गुवाहाटी से प्रति बुधवार प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दयाल दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुरजंक्शन, कटिहार, न्यूबोंगाईगांव और चांगसारी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
पोरबंदर – शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन (77 ट्रिप)
ट्रेन नं 00913 पोरबंदर – शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन 31 दिसम्बर 2020 से लेकर 30 मार्च, 2021 तक की अवधि में प्रति मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00914 शालीमार – पोरबंदर पार्सल स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से लेकर 1 अप्रैल, 2021 तक प्रति गुरूवार, शनिवार और सोमवार को शालीमार से प्रस्थान करेगी । यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर जंक्शन, पांशकुड़ा जं. और मेचेदा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।