राजकोट – सिकंदराबाद फेस्टिवल स्पेशल विस्तारित

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट से सिकंदराबाद के बीच चल रही त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 31 दिसम्बर, 2020 तक विशेष किराए व संशोधित समय के साथ सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल की तरह विस्तारित किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन सं. 02755 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार व गुरुवार को राजकोट से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान कर सिकंदराबाद अगले दिन सुबह 08.10 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 03 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02756 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्‍येक सोमवार, मंगलवार व शनिवार को दोपहर में 15.00 बजे प्रस्थान कर राजकोट अगले दिन शाम को 17.50 बजे पहुँचेगी। य

ह ट्रेन 01 दिसम्बर से 29 दिसम्बर, 2020 तक चलेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्‍द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवानी रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, शोलापुर, कलबुरगी, वाडी, चित्तापुर, सेरम, तांडूर तथा बेगमपेट स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

ट्रेन संख्या 02755 का आरक्षण नॉमिनेटेड  पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर दिनांक 2 दिसम्बर 2020 से शुरू होगी तथा इसके एडवांस रिज़र्वेशन की अवधि 10 दिन की रहेगी।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%