12 अप्रैल से चलेगी वेरावल-राजकोट के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 12 अप्रैल, 2021 से वेरावल-राजकोट के बीच एक दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:-

Ø  ट्रेन सं. 09514/09513 वेरावल-राजकोट-वेरावल दैनिक अनारक्षित स्पेशल

ट्रेन सं. 09513 राजकोट-वेरावल दैनिक अनारक्षित स्पेशल राजकोट से प्रतिदिन 8.10 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 12.30 बजे वेरावल पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन सं. 09514 वेरावल-राजकोट दैनिक अनारक्षित स्पेशल वेरावल से प्रतिदिन 17.35 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 22.05 बजे राजकोट पहुंचेगी। उपरोक्त ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में आद्री रोड, चोरवाड रोड, मालीया हाटीना, केशोद, बदोदर, लुशाला, बंधनाथ, शापूर, जुनागढ़ जंक्शन, वडाल, चोकी सोरठ, जेतलसर जंक्शन, नवागढ़, वीरपुर, गोमटा, गोंडल, रिबड़ा, कोठारिया और भक्तिनगर स्टेशनों पर रूकेगी। 

उपरोक्त ट्रेन 12 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। वेरावल-राजकोट-वेरावल (09514/09513) अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में मेल/एक्सप्रेस का किराया चार्ज होगा। ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%