राजकोट रेलवे स्टेशन पर हाईटेक हुई सुरक्षा: लगाई गई दो लगेज स्कैनर मशीन

राजकोट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा अब हाईटेक हो गई है। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और ज्यादा चाक चौबंद करने के लिए स्टेशन परिसर में दो बैग स्कैनर मशीन लगा दी गई हैं। इससे प्रतिबंधित वस्तुएँ स्टेशन नहीं जा पाएँगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री अभिनव जेफ के अनुसार पहली मशीन स्टेशन के मैन एंट्री गेट पर तथा दूसरी मशीन बुकिंग ऑफिस वाले गेट पर लगाई गई है। पहली मशीन की क्षमता एक बार में 200 किलो तक के वजन की वस्तु को स्कैन करने की है तथा इसकी लागत करीब 25 लाख रु है। दूसरी मशीन की क्षमता एक बार में 170 किलो तक के वजन की वस्तु को स्कैन करने की है तथा इसकी लागत करीब 13.57 लाख रु है।

इसमें यात्रियों के लगेज तथा बेग स्कैन होंगे। यात्री जब गेट के पास पहुंचेंगे तो उन्हे सामान चेक कराना होगा। आरपीएफ जवानों को इसे संचालित करने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। बुधवार से इसे पूरी तरह संचालित किया जाने लगेगा। इन मशीनों के अलावा, डिविजन के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा इंतेजाम और ज्यादा पुख्ता करने के लिए 22 हेंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर भी मँगवाए गये हैं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%