दिल्ली मंडल द्वारा चौथे टू पॉइन्ट ट्रैक्टर रैक का लदान

उत्‍तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि उत्तर रेलवे अपनी व्यावसायिक विकास इकाई (BDU) के माध्यम से माल ढुलाई के कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। बिजनेस डेवलपमैंट यूनिटों के गठन के अब सकारात्मक नतीजे आने लगे हैं । दिल्ली मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के निरंतर प्रयासों और कंपनियों के साथ बेहतर सम्पर्क के परिणामस्वरूप मंडल द्वारा चौथे टू पॉइन्ट ट्रैक्टर रैक का लदान फरीदाबाद से दानापुर बिहार +चौखण्डी वाराणसी के लिए किया गया ।

ट्रैक्टर रैक के लदान से दिल्ली मंडल को रूपए 9, 28,697 की आय अर्जित हुई । महाप्रबंधक चौधरी ने आगे बताया कि उत्‍तर रेलवे भविष्य में भी कंपनियों के साथ संपर्क बनाए रखकर अपने माल व्यापार को बढ़ाने के प्रयासों को जारी रखेगा।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!