दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मुसरा-बाकल-राजनान्दगाँव के बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुसरा-बाकल-राजनान्दगाँव स्टेशनो के बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य किया जा रहा है । इसके फलस्वरूप अनेक गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 27 अगस्त, 2021 को सुबह 10 बजे से 30 अगस्त, 2021 को रात्रि 10.00 बजे तक (कुल 72 घंटो के लिए) किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली मेमू गाडियों :-


 दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेम स्पेशल ट्रेन, 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
 दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
 दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08862 झारसूगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
 दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08861गोंदिया-झारसूगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
बीच समाप्त होने वाली गाडियों :-
 दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
 दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू स्पेशल डोंगरगढ़ एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
 दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।
 दिनांक 28, 29 एवं 30 अगस्त, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल डोंगरगढ़ एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%