भावनगर रेलवे ने पीपावाव से दिल्ली एलपीजी गैस भेजकर बनाया नया कीर्तिमान

 मण्डल रेल प्रबंधक प्रतीक गोस्वामी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक सुनिल आर. बारापात्रे ने 32 वैगन एलपीजी गैस वाली पहली मालगाड़ी को हरि झंडी दिखाकर कीर्तिमान स्थापित किया। पीपावाव पोर्ट साइडिंग से एलपीजी गैस मालगाड़ी से दिल्ली (Indian Oil Bottling Plant/IOBP) के लिए रवाना किया गया। यह एलपीजी M/s AIGIS Ltd. द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन बॉटलिंग प्लांट (IOBP) भेजा गया है। इससे पश्चिम रेलवे को 32.69 लाख रु का राजस्व प्राप्त होगा। यह प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तेल कंपनियों की सेवा के लिए भेजा गया है।

भावनगर मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक प्रतीक गोस्वामी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक आशिष धानिया, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) सी. एस. हंसेलिया, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर अखिलेश वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक नीलादेवी झाला एवं उनकी बिजनेस डेवलपमेंट युनिट टीम की पुरज़ोर कोशिशों के फलस्वरूप यह कीर्तिमान स्थापित करना सम्भव हुआ है। 

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि इस नए यातायात को आगे भी जारी रखा जाएगा और इसके अतिरिक्त प्रतिमाह लगभग 7-8 रेक जाने की उम्मीद है जिससे रेलवे को रुपये 2.50 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!