रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी -छपरा रेल खण्ड पर चल रही दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत औड़िहार-तरांव रेल खण्ड में नवनिर्मित दूसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण सोमवार दिनांक-12 अक्टूबर,2020 को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वीपरिक्षेत्र मो लतीफ़ खान द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण श्री आर.के.यादव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ,प्रमुख विभागध्यक्षों समेत मंडलीय अधिकारी एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।
वाराणसी सिटी- छपरा रेल खण्ड में पड़ने वाले औड़िहार-तरांव सेक्शन एवं इसमें पड़ने वाले सैदपुर भीतरी स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के पूर्ण होने फलस्वरूप संरक्षा मानकों को परखने के लिए रेल संरक्षा आयुक्त,पूर्वी परिक्षेत्र मो लतीफ़ खान अपने स्पेशल यान से दिनांक-12.10.2020 को प्रातः 9 बजे मंडुवाडीह से रवाना होकर 9:45 बजे तरांव स्टेशन पहुंचेंगे 10:30 बजे तक स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात पुश ट्राली से तरांव-सैदपुर भीतरी निरीक्षण करते हुए 11:45 बजे सैदपुर भीतरी पहुँचेंगे स्टेशन निरीक्षण के पश्चात 12:15 पर पुश ट्राली से सैदपुर भीतरी-औड़िहार ब्लाक सेक्शन का निरीक्षण करते हुए 14:00 बजे औड़िहार जं पहुंचेंगे.
अपराह्न 15:00 तक सम्पूर्ण निरिक्षण के उपरांत विद्युत इंजन से औड़िहार से तरांव स्टेशन तक स्पीड ट्रायल किया जायेगा । स्पीड ट्रायल के दौरान इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से अपील है कि वे रेलवे ट्रैक से दूर रहें और पूरी सावधानी बरतें ,अपने बच्चों और मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर बिलकुल न जाने दें।
अब तक इस ट्रैक का निर्माण चल रहा था पहली बार इस ट्रैक पर रेल संरक्षा आयुक्त की ट्रेन चलेगी तदुपरान्त यह ट्रैक यातायात के लिए सुलभ हो जाएगा