पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा मालगाड़ियों के परिचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिनांक 06.09.2020 को उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की गई। मंडल से दिनांक 06.09.2020 को अप कंट्री दिशा में रिकॉर्ड 74 मालगाड़ियां परिचालित की गयीं।
मंडल का पिछला रिकॉर्ड एक दिन में 72 मालगाड़ियों के परिचालन का था जो दिनांक 03.04.2019 को बना था।
दिनांक 06.09.2020 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल से होकर 32 गाड़ियां उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर तथा 42 मालगाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल की ओर परिचालित की गयीं।