डीडीयू मंडल का रिकॉर्ड:1 दिन में 74 मालगाड़ियों का परिचालन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा मालगाड़ियों के परिचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दिनांक 06.09.2020 को उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की गई। मंडल से दिनांक 06.09.2020 को अप कंट्री दिशा में रिकॉर्ड 74 मालगाड़ियां परिचालित की गयीं। 

Down departure yard at DDU

मंडल का पिछला रिकॉर्ड एक दिन में 72 मालगाड़ियों के परिचालन का था जो दिनांक 03.04.2019 को बना था।

दिनांक 06.09.2020 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल से होकर 32 गाड़ियां उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की ओर तथा 42 मालगाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल की ओर परिचालित की गयीं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%