दिनांक 03.12.2020 को संरक्षा विभाग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) द्वारा एक संक्षिप्त संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय सभागार में किया गया जिसमें कोहरे के मौसम में रेलगाड़ियों के संरक्षित परिचालन एवं ट्रैक पेट्रोलिंग पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा डीडीयू मंडल में उत्कृष्ट संरक्षा कार्य करने तथा संभावित दुर्घटनाओं को टालने में योगदान करने वाले 13 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राकेश कुमार रौशन/अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री के.एन. सिंह यादव/वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री हरीशचन्द्र यादव/वरीय मंडल अभियंता(समन्वय), श्री गौरव कुमार/वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता(समाडि) तथा संरक्षा सलाहकार श्री ए.पी. सिंह व श्री बृजमोहन आदि उपस्थित रहे ।
पुरस्कृत कर्मियों के नाम निम्नलिखित है-
1- श्री प्रभाष करमकार, एस.आई.एम. – 1/ आर. आर.आई. / डीडीयू. ने दिनांक 05.11.2020 को अपने कार्य के दौरान डाउन रिलीफ लाईन में फेल्योर चेकिंग के समय कि0मी0 सं0 672/48 पर रेल फैक्चर पाया, और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
2- श्री विजय कुमार, पेट्रोलमैन/उटारी रोड ने दिनांक 02.12.2020 को अपने कार्य के दौरान अप लाईन में कि०मी० सं० 335 / 31-33 पर रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
3- श्री रंजीत कुमार, पेट्रोलमैन/उटारी रोड ने दिनांक 02.12.2020 को अपने कार्य के दौरान अप लाईनमें कि0मी0 सं0 335/31-33 पर रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
4- श्री महेन्द्र शर्मा, शन्टमैन/पहलेजा ने दिनांक 24.11.2020 को अपने कार्य के दौरान अप लाईन में कि०मी0 सं0 559 / 29 पर रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
5- श्री शिवलाल कुमार, ट्रैकमैन/डेहरी ऑन सोन ने दिनांक 28.11.2020 को अपने कार्य के दौरान अप लाईन में कि0मी0 सं0 583/07-09 पर रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
6- श्री सुदामा, कीमैन/चन्दौली मझवार ने दिनांक 19.11.2020 को अपने कार्य के दौरान रिवर्सिबुल लाईन में कि0मी0 सं0 628/17 पर रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
7- श्री अनिल कुमार, एस.आइ.एम./शिवसागर ने दिनांक 16.10.2020 को अपने
कार्य के दौरान प्वाईन्ट नं0 52 के पास रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
8- श्री राजमुनी ट्रैकमैन/चन्दौली मझवार ने दिनांक 30.10.2020 को अपने कार्य के दौरान अप लाईन में पुल सं0 678 पर रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को बचाया जा सका ।
9- श्री शिवनन्दन, ट्रैकमैन/चन्दौली मझवार ने दिनांक 30.10. 2020 को अपने कार्य के दौरान अप लाईन में पुल सं0 678 पर रेल फैक्चर पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
10- श्री संजय कुमार रावत, टेक्नीशियन-1/ डीडीयू ने दिनांक 13.10 2020 को अपने कार्य के दौरान गाडी सं0 मिलीट्री स्पेशल के वैगन का बफर लटकता हुआ पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
11- श्री उमेश कुमार सिंह टेक्नीशियन-1 / डीडीयू ने दिनांक 22.10 2020 को अपने कार्य के दौरान गाडी सं० 02381 वैगन का स्प्रींग टुटा पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।
12- श्री कविन्द्र उपाध्याय, एस.आइ.एम./ डीडीयू ने दिनांक 05.10. 2020 को अपने कार्य के दौरान कि०मी० सं० 673 / 21 पर रेल फैक्चर पाया, और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
13- श्री किशोर प्रसाद, लोको पायलट/गया ने दिनांक 14.11.2020 को गाडी सं0 08623 में इंजन जोड़ते समय किमी0 सं0 469/10 डी. पर ट्रैक में गड़बड़ी पाया और त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दिया जिससे सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी पुरस्कृत रेल कर्मियों को बधाई दी तथा निरंतर उत्कृष्ट कार्य जारी रखने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया।