पूर्व मध्य रेल द्वारा 30.09.2020 तक चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को अब 31.10.2020 तक चलाने का निर्णय लिया गया है ।
विदित हो इन स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित हैं। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा अर्थात् सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करना होगा ।
चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्न है –
1. 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल – यह ट्रेन 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है ।
2. 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल– यह ट्रेन 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है ।
3. 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया) – यह ट्रेन 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है ।
4. 03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल – यह ट्रेन 13226/13225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है ।
03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल – यह ट्रेन 23226/23225 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है ।