आज दिनांक 29.09.2020 को रांची रेल मंडल के विद्युत (सामान्य) एवं विद्युत (कर्षण) विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस संरक्षा बैठक में विद्युत (सामान्य) एवं विद्युत (कर्षण) विभाग के 51 सुपरवाइजर एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में विद्युत (सामान्य) विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें ए सी कोच में आग लगने से कैसे बचाव किया जाए तथा इसकी रोकथाम कैसे की जाए, साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करते वक्त आग से कैसे बचाव किया जाए विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।
विद्युत (कर्षण) विभाग द्वारा भी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पावर ब्लॉक के समय ली जाने वाली सावधानियां, ओएचपी का रखरखाव (मेंटेनेंस) करते वक्त ली जाने वाली सावधानियां एवं आग से बचाव पर विस्तृत चर्चा की गई ।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेफ्टी सेमिनार को संबोधित करते हुए वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) श्री ए.आर. दास ने सभी कर्मचारियों से कहा कि कार्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें एवं मेंटेनेंस का कार्य करते वक्त संरक्षा के सभी नियमों का सख्ती से पालन करें साथ ही सुपरवाइजरो को उन्होंने निर्देश दिया कि कर्मचारियों की काउंसलिंग समय-समय पर करते रहें और अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहें।