सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के रेलवे के मूल उद्धेश्य की पूर्ति मे संरक्षा से संबंधित वास्तुशास्त्र की हमेशा अहम भूमिका रही है| इस शास्त्र की सक्षमता को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परिष्कृत औजारों और उपकरणों का उपयोग किया जाता है| इन्ही परिष्कृत महत्वपूर्ण घटकों के विक्रेताओं के आधार पर विस्तार करने तथा सभी मदों के विकास के लिए विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल पर कोचिंग वैगन,सिंगनलिंग,दूरसंचार और ट्रैक से संबन्धित सामग्री और वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन 12 जनवरी 2021 से 19 जनवरी 2021 तक असारवा स्थित मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर किया जा रहा है|
मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य रेलवे का स्थानीय स्तर पर सामग्री उपलब्ध कराने तथा अधिक से अधिक व्यापारियों को रेलवे के विभिन्न उपकरणों के निर्माण हेतु जोड़ना है | इससे रेलवे को कम समय में गुणवत्तापूर्ण उपकरण आसानी से उपलब्ध हो सकेगें|
वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक श्री नागेश त्रिपाठी ने बताया की 12 से 19 जनवरी 2021 तक आयोजित यह प्रदर्शनी प्रात: 11:00 बजे से साँय 16:00 बजे तक (अवकाश के दिनों छोड़कर) सभी उधमियों के लिए के लिये नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी| इस प्रदर्शनी में आरडीएसओ तथा सीएलडबल्यू के महत्वपूर्ण उपकरणों के विस्तार से डेमो बताया जाएगा जिसकी स्थानीय उद्यमी उपकरणों की गुणवाता को समझ कर स्थानीय स्तर पर इनके उत्पादन हेतु रेलवे के साझीदार बन सकेगें| सीआईआई गुजरात एवं एफआईसीसीआई तथा यंग इंडियंस अहमदाबाद चैप्टर भी इस कार्यक्रम से जुडे हुए है | प्रदर्शनी के पहले दिन रेलवे की खरीद प्रक्रियाओ का उद्धयमियों को संक्षिप्त परिचय पर अहमदाबाद मण्डल के डीआरएम श्री दीपक कुमार झा द्वारा संबोधित किया जायेगा तथा मण्डल कार्यालय के प्रथम तल (नवीन भवन) पर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा| 12 जनवरी को पहले दिन बोर्डरूम में दोपहर 13:00 बजे उद्धयमियों की रेलवे अधिकारियों से वार्ता होगी| कार्य के दौरान साँय 16:00 बजे से 17:00 बजे तक उद्धयमि चाहे तो व्यक्तिगत रूप से रेल अधिकारियों से मुलाक़ात संभव हो सकेगी|