दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ कों देखते हुए हटिया – पूर्णिया कोर्ट – हटिया के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी |
ट्रेन संख्या 08626 हटिया – पूर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 10/11/2020 से दिनांक 30/11/2020 तक रोजाना ( सप्ताह में सातों दिन) चलेगी, हटिया प्रस्थान 06:00 बजे एवं पूर्णिया कोर्ट आगमन 00:30 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 11-11-2020 से दिनांक 01-12-2020 तक रोजाना ( सप्ताह में सातों दिन) चलेगी, पूर्णिया कोर्ट प्रस्थान 02:00 बजे एवं हटिया आगमन 21:05 बजे होगा |
यह स्पेशल ट्रेने, ट्रेन संख्या 18626/18625 के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेंगी, और निम्नलिखित स्टेशनों – झालदा, पुनदाग, तेलो, चिचाकी, अथमल गोला, पुनारख, दानौली फुलवारिआ, धनिआरा घाट तथा जानकी नगर स्टेशनों पर जाते एवं आते हुए नहीं रुकेगी |
इन ट्रेनों में एस एल आर के 02 कोच, सामान्य यान के 11 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 05 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 02 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 08624 हटिया – इस्लामपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 10-11-2020 से दिनांक 30-11-2020 तक रोजाना ( सप्ताह में सातों दिन) चलेगी, हटिया प्रस्थान 19:05 बजे एवं इस्लामपुर आगमन 10:15 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर – हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 11-11-2020 से दिनांक 01-12-2020 तक रोजाना ( सप्ताह में सातों दिन) चलेगी, इस्लामपुर प्रस्थान 18:15 बजे एवं हटिया आगमन 08:45 बजे होगा |
यह स्पेशल ट्रेने, ट्रेन संख्या 18624/18623 के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेंगी, और निम्नलिखित स्टेशनों – नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, झालदा, पुनदाग, गुझंडी तथा तेहता स्टेशनों पर जाते एवं आते हुए नहीं रुकेगी |
इन ट्रेनों में एस एल आर के 02 कोच, सामान्य यान के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित 3- टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच एवं वातानुकूलित फर्स्ट क्लास का 01 कोच, कुल 22 कोच होंगे।