08 जनवरी को भावनगर रेलवे म्युजियम में निःशुल्क प्रदर्शनी का आयोजन ।

पश्चिम रेलवे के भावनगर मण्डल द्वारा 08 जनवरी, 2021 (शुक्रवार) को सुबह 11.00 बजे से निःशुल्क प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। यह प्रदर्शनी भावनगर परा के मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने स्थित रेलवे म्युजियम में आयोजित होगी, जिसका समय सोमवार से शनिवार सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। यह प्रदर्शनी अगले 2 सप्ताह (08 जनवरी से 22 जनवरी, 2021 तक) चलेगी। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए कोई भी व्यक्ति आ सकता है। 

इस प्रदर्शनी में आरडीएसओ एवं सीएलडब्ल्य़ू के महत्वपूर्ण उपकरणों को स्थानीय उद्यमियों से निर्माण हेतु विस्तार से डेमों देकर बताया जाएगा। रेलवे द्वारा आरडीएसओ-लखनऊ एवं सीएलडब्ल्यू-वाराणसी के महत्वपूर्ण एवं विशेष उपकरणों को स्थानीय उद्यमियों द्वारा निर्माण करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आरडीएसओ एवं सीएलडब्ल्यू द्वारा बनाए जाने वाले विशेष उपकरणों जैसे-ब्रेक सिलेंडर, क्लच स्प्रिंग, ब्रेक पैड, ब्रेक डिस्क, कंट्रोल रॉड, स्क्रू कपलिंग आदि अन्य उपकरणों जिसका इस्तेमाल लोकोमोटिव, कोच एवं वैगनों में किया जाता है का निर्माण स्थानीय उद्यमियों से कराने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक, भावनगर श्री प्रतीक गोस्वामी के निर्देशन में प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया है।

 इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य रेलवे को स्थानीय स्तर पर उत्पाद उपलब्ध कराने का प्रयास करना एवं अधिक से अधिक स्थानीय उद्यमियों को रेलवे के विभिन्न उपकरणों के निर्माण हेतु जोड़ना है। इससे रेलवे को कम समय में गुणवत्तापूर्ण उपकरण आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। स्थानीय उद्यमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में शामिल हों ताकि वहां उपलब्ध उपकरणों के डेमो एवं गुणवत्ता को समझकर रेलवे के उपकरणों के स्थानीय स्तर पर उत्पादन हेतु साझीदार बनें।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!