पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर 18 मार्च, 2021 से भावनगर मण्डल पर 3 जोड़ी नई पैसेन्जर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल पैसेन्जर ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट के बराबर होगा। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
Ø ट्रेन संख्या 09572 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 09572 भावनगर-सुरेन्द्रनगर दैनिक स्पेशल 18 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन भावनगर टर्मिनस से 08:35 बजे चलकर 12:35 बजे सुरेन्द्रनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में भावनगर परा, वरतेज, सीहोर, सोनगढ़, सणोसरा, धोला, उज्जलवाव, अलमपर, निंगाला, बोटाद, राणपुर, चुडा, लींबडी, वढवान सीटी, जोरावरनगर, सुरेन्द्रनगर गेट स्टेशनों पर रूकेगी।
Ø ट्रेन संख्या 09503 सुरेन्द्रनगर-भावनगर दैनिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 09503 सुरेन्द्रनगर-भावनगर दैनिक स्पेशल 18 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सुरेन्द्रनगर से 16:10 बजे चलकर 20:25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में सुरेन्द्रनगर गेट, जोरावरनगर, वढवान सीटी, लींबडी, चुडा, राणपुर, कुंडली, बोटाद, लाठीदड, निंगाला, अलमपर, उज्जलवाव, धोला, सणोसरा, बजुड, सोनगढ़, सीहोर, खोडीयार मंदिर, वरतेज और भावनगर परा स्टेशनों पर रूकेगी।
Ø ट्रेन संख्या 09525/09526 भावनगर-महुवा-भावनगर दैनिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 09525 भावनगर-महुवा दैनिक स्पेशल 18 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन भावनगर टर्मिनस से 09:30 बजे चलकर 14:10 बजे महुवा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09526 महुवा-भावनगर दैनिक स्पेशल 18 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन महुवा से 14.20 बजे चलकर 19.35 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में भावनगर परा, वरतेज, खोडीयार मंदिर, सीहोर, सोनगढ़, सणोसरा, धोला, ईंगोराला, जालिया, ढसा जंक्शन, दामनगर, पँचतलावडा रोड, हाथीगढ़, लिलीया मोटा, भेंसवाड़ी, जीरा रोड, सावरकुंडला, गाधकडा, मेरियाना, वीजपडी रोड, वावेरा, राजुला रोड जंक्शन और डुंगर स्टेशनों पर रूकेगी।
Ø ट्रेन संख्या 09291/09292 वेरावल-अमरेली-वेरावल दैनिक स्पेशल (मीटर गेज)
ट्रेन संख्या 09291 वेरावल-अमरेली दैनिक स्पेशल 18 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन वेरावल से 09.45 बजे चलकर 14:50 बजे अमरेली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09292 अमरेली-वेरावल दैनिक स्पेशल 19 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन अमरेली से 08.45 बजे चलकर 13.45 बजे वेरावल पहुंचेगी। ये ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में सवनी, तलाला, चित्रावड, सासण गीर, काँसीया नेस, सताधार, विसावदर, जेतलवाड, भादर, धारी, चलाला और अमरेली परा स्टेशनों पर रूकेगी।