जयपुर-बीकानेर-जयपुर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल

गाडी संख्या 02468, जयपुर-बीकानेर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.20 से 15.09.20 तक जयपुर से 17.00 बजे रवाना होकर 23.20 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02467, बीकानेर-जयपुर प्रतिदिन परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.20 से 15.09.20 तक बीकानेर से 06.00 बजे रवाना होकर को 12.20 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा जयपुर, चौमू सामोद, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ एवं बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


नोटः-
(1) यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी
(2) इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी/यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!