NER’s Lucknow division cancels 33 trains

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु 22 मार्च, 2020 को जनता कफ्र्यू लगाया जायेगा जिसके अन्तर्गत रेलवे प्रशासन द्वारा 22 मार्च, 2020 को गाड़ियों का संचलन निरस्त किया गया है, जो निम्नवत हैः- सवारी गाड़ियों का निरस्तीकरण-
       22 मार्च, 2020 को 00.00 बजे से (21/22 मार्च, 2020 की मध्य रात्रि से) 22 मार्च, 2020 को 22.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के महत्वपूर्ण स्टेशनों यथा- गोरखपुर, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, मनकापुर, नौतनवा, नानपारा, बहराइच, आदि से प्रस्थान करने वाली सभी सवारी गाड़ियां निरस्त रहेगी। यद्यपि 22 मार्च, 2020 को 07.00 बजे तक रन में रहने वाली सवारी गाड़ियों का संचलन गंतव्य तक किया जायेगा।मेल/एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण-  22 मार्च, 2020 को 04.00 बजे से लेकर 22.00 बजे के मध्य पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों यथा- गोरखपुर, लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा, बुढ़वल, सीतापुर, मनकापुर, नौतनवा, नानपारा, बहराइच, आदि से प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित कुल 33 गाड़ियों का संचलन निरस्त रहेगा। 14234 प्रयाग- मनकापुर एक्सप्रेस15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी19410 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस12583 लखनऊ जं0 -आनन्द विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस12531 लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस82501 तेजस एक्सप्रेस11056 गोरखपुर’-एलटीटी एक्सप्रेस12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस12511 गोरखपुर-तिरूवंतपुरम राप्तीसागर एक्सप्रेस14214 गोण्डा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस15028 गोरखपुर -हटिया मोर्या एक्सप्रेस18202 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस22453 लखनऊ – मेरठ सिटी इन्टरसिटी एक्सप्रेस15204 लखनऊ – बरौनी एक्सप्रेस12003 लखनऊ – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस12179 लखनऊ – आगरा फोर्ट इन्टरसिटी15103 गोरखपुर- मडुवाडीह एक्सप्रेस12532 लखनऊ-गोरखपुर इन्टरसिटी 15070 ऐशबाग-गोरखपुर इन्टरसिटी12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस11110 लखनऊ-झाॅसी इन्टरसिटी 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस15205 लखनऊ-मदन महल चित्रकूट एक्सप्रेस12571 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस11016 गोरखपुर- एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस12533 लखनऊ- सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस15054 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस12541 गोरखपुर-एलटीटी संत कबीरधाम एक्सप्रेस12229 लखनऊ- नई दिल्ली लखनऊ मेल15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस दिनांक 22 मार्च 2020 को निम्नलिखित गाड़ियाॅ जो अपने स्टेशन से समयानुसार चलेगी।12108 लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरीचैरा एक्सप्रेस15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सपे्रस15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस19022 लखनऊ- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%