प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (PPGCL) की होल्डिंग लाइन एवं सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट को बेवरा स्टेशन यार्ड से मिली कनेक्टिविटी

सिग्नल और दूरसंचार विभाग द्वारा प्रयागराज – मानिकपुर खंड के  बेवरा  स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कक्ष के डोमिनो टाइप पैनल को हटाकर रेल संचालन को और बेहतर बनाने के लिए ड्यूल वीडियू (विजूअल डीस्पले यूनिट) की स्थापना का कार्य  दिनांक 26.09.2021 को पूरा किया गया। इसके लिए  55  इंच के दो बड़े कंप्यूटर पैनल लगाया गया हैं।  अब स्टेशन मास्टर द्वारा पैनल पर बेहतर ऑपरेशन किया जा रहा है। 

इसके आलावा प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (PPGCL) के होल्डिंग लाइन में कोयला की माल गाड़ी सीधे पहुँचाने के लिए सिग्नल इंटरलॉकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव किये गए हैं| इसके फलस्वरूप अब गाड़ियों का बेहतर संचालन सुनिश्चित हो पा रहा है। 

सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट को बेवरा यार्ड से कनेक्टिविटी प्रदान की गई है| यह ब्लाक वर्किंग सिग्नल प्रणाली से संचालित है।  ब्लॉक वर्किंग के लिए UFSBI लगाया गया है। 

पहले डाउन होम सिग्नल समपार संख्या – 416  के बंद होने पर ही लोअर किया जा सकता था जिसके कारण डाउन ट्रेन आउटसाइड खड़ी रहती थी और इस सेक्शन की ट्रेन का समयपालन बुरी तरह से प्रभावित होता था। अब समपार संख्या  – 416 के खुले रहने पर भी डाउन ट्रेन को सीधे स्टेशन यार्ड में रिसीव किया जा रहा है। इससे यात्री ट्रेन के समय पालन में अपेक्षित सुधार आया है। समपार संख्या – 416  पर स्लाइडिंग बूम के ऑपरेशन के  साथ गेट से नियंत्रित सिग्नलो  पर उसके नार्मल आस्पेक्ट को स्थापित कर दिया गया है। पहले इन सिग्नलों पर केवल पीला आस्पेक्ट ही होता था जिससे रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित होता था। इन दोनों कार्य के लिए सिग्नल इंटरलॉकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव किये गए हैं।  

सिग्नल विभाग द्वारा किये गए उपर्युक्त  सराहनीय कार्य से  रेल गाडियों  के समय पालन में काफी सुधार आएगा।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!