माघ मेला -2021 के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा की जा रही हैं विस्तृत तैयारी

महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी ने अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्रा सहित मुख्यालय एवं प्रयागराज मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ माघ मेला -2021 की तैयारियों की समीक्षा की। उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला 2021 के दौरान प्रयागराज आने और वापस जाने वाले तीर्थयात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक परिवहन के लिए विस्तृत योजना बनाई है। इस समीक्षा बैठक में, पिछले माघ मेले के दौरान की गई व्यवस्थाओं, इस साल की मेला चुनौतियों, आधारभूत संरचना संबंधी कार्यों, परिवहन योजना एवं वांछित सहायता आदि को समाहित करते हुए प्रयागराज मंडल द्वारा एक विस्तृत पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण किया गया।

प्रयागराज क्षेत्र में आधारभूत संरचना के कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए सुपरफास्ट वाशिंग लाइन, जी + 5 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, स्काईवॉक, प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नं 7 और 8 पर रीसर्फेसिंग सहित प्रयागराज छिवकी, नैनी और अन्य स्टेशनों पर अन्य मेला सम्बंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रयागराज मंडल द्वारा दी गयी प्रस्तुतिकरण में माघ मेला -2021 ,जिसमें सिविल प्रशासन के आंकलन के अनुसार भीड़ पिछले माघ मेला जैसी रहने के आसार हैं , के प्रबंधन के लिए माघ मेला -2020 में वास्तविक ऑउटवर्ड रेल यात्रियों और संचालित विशेष रेलगाड़ियों के बारे विस्तार से बताया गया। पिछले माघ मेला अनुभव के साथ ही, वर्तमान में नियमित ट्रेनों के संचालन और कोविड-19 के दृष्टिगत परिवहन क्षमता के हिसाब से माघ मेला -2021 के लिए विशेष ट्रेनों की आवश्यकता का आंकलन किया जा रहा है।

पिछले मेले की तरह, मुख्य स्नान अवधि के दौरान मुख्य स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के लिए रेल और सिविल प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से निर्धारित किए गए अलग-अलग प्रवेश, निकास और संपर्क मार्ग आदि को संयुक्त रूप से जारी किया जाएगा। सभी स्टेशनों पर अधिकारियों के स्तर पर मेला नियंत्रण कक्ष संचालित किया जाएगा जो प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित किए जाने वाले मुख्य नियंत्रण कक्ष से केंद्रीयकृत रूप से जुड़े होंगे।

विभिन्न रेलवे स्टेशनों, मेला क्षेत्र और शहर के महत्वपूर्ण स्थानों से सीसीटीवी फीड केंद्रीय नियंत्रण टॉवर में उपलब्ध कराई जाएगी।संचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था जैसे हॉट लाइन, वीएचएफ सेट, कंट्रोल फोन, पीए सिस्टम आदि स्टेशनों और नियंत्रण टावरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले वर्षों की तरह, मेला क्षेत्र में पूछताछ और टिकटिंग प्रणाली युक्त यात्री सुविधा केंद्र और प्रदर्शनी की योजना भी बनाई गई है। पर्याप्त आपातकालीन उपाय जैसे एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, अग्निशमन व्यवस्था आदि की योजना बनाई गई है और इन व्यवस्थाओं की वास्तविक प्रभावकारिता का आकलन करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। पर्याप्त सूचना बोर्ड, स्टेशनों और यात्री आश्रयों की सूचना तथा दिशा-वार यातायात की कलर कोडिंग हेतु संकेतकों के प्रावधान के साथ ही जनता तक सूचना के प्रसार की विस्तृत योजना भी बनाई गई है। मेला के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा, वाणिज्य, परिचालन और अनुरक्षण कर्मियों की भी व्यवस्था की जा रही है। अतिरिक्त टिकट काउंटरों को संचालित करने के अलावा, मोबाइल टिकटिंग यूनिट और हैंड हेल्ड METM का प्रयोग किया जाएगा।

इन मानक व्यवस्थाओं के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे कोविड -19 के वर्तमान संकट के दौरान तीर्थयात्रियों के सुरक्षित और कुशल परिवहन के दृष्टिगत ज़रूरी आवश्यकताओं के लिए भी योजना बना रहा है। इन व्यवस्थाओं में यात्रियों की स्क्रीनिंग और कोविड -19 लक्षण वाले यात्रियों के लिए विशेष चिकित्सा बूथों की स्थापना, यात्री आश्रयों, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में फिज़िकल डिस्टेंसिंग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था; पर्याप्त सैनेटाइज़र डिस्पेंसर और हाथ की स्वच्छता संबंधी अन्य प्रावधान; प्रत्येक ट्रेन की क्षमता के अनुसार सीमित यात्रियों को अलग करना; यात्री आश्रयों, प्लेटफार्मों, ट्रेनों और यात्रियों के संपर्क में आने वाले अन्य स्थानों की लगातार सफाई आदि शामिल हैं।

महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने निर्देशित किया कि सिविल प्रशासन के अधिकारियों के साथ नियमित समन्वय बैठकों के अलावा, उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के साथ समन्वय की आवश्यकता वाले विषयों की भी मॉनिटरिंग की जाए।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%