28 अप्रैल को राजकोट से समस्तीपुर चलेगी स्पेशल ट्रेन की एक ट्रिप। टिकटों की बुकिंग 24 अप्रैल से।

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए 28 अप्रैल को राजकोट से समस्तीपुर तथा 01 मई, 2021 को समस्तीपुर जंक्शन से राजकोट के लिए स्पेशल ट्रेन की एक-एक ट्रिप चलाई जाएगी । यह ट्रेन पूरी तरह रिजर्व रहेगी तथा स्पेशल किराए के साथ चलेगी जिसका विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल (कुल एक-एक ट्रिप)

    ट्रेन संख्या 09521 राजकोट-समस्तीपुर जंक्शन स्पेशल दिनांक 28 अप्रेल, 2021 को राजकोट से सुबह 11.00 बजे चलकर शुक्रवार को सुबह 06.00 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर जंक्शन-राजकोट स्पेशल 01 मई, 2021 को प्रातः 06:20 बजे समस्तीपुर जंक्शन से चलकर सोमवार को प्रातः 03.05 बजे राजकोट पहुंचेगी।

    मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन अहमदाबाद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर तथा मुज्जफरपुर, स्टेशनों पर ठहरेगी।

    इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, स्लीपर तथा जनरल क्लास के आरक्षित कोच रहेंगे। यह ट्रेन विशेष किराए के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 09521 का यात्री आरक्षण सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों पर तथा आई आर सी टी सी वेबसाइट से दिनांक 24 अप्रेल, 2021 को प्रारंभ होगा।

      यात्रीगण ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%