आज दिनांक 25 सितंबर 2020 को अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एम एम पंडित की मुख्य उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस संरक्षा बैठक में परिचालन विभाग के सुपरवाइजर, प्रधान मुख्य नियंत्रक, यातायात निरीक्षक एवं रांची रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन मैनेजर उपस्थित थे।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में मुख्यता ट्रेनों को स्टेबल करना, यार्ड में होने वाले शंटिंग केदौरान ली जाने वाली सावधानियां, परिचालन के दौरान पॉइंट का सही प्रकार से सेटिंग औरलॉकिंग, कुहासे के समय पटाखा सिग्नल का प्रयोग, ब्लॉक के दौरान मशीनों की कार्यप्रणाली विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक को संबोधित करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) ने कहा कि परिचालन के दौरान कर्मचारी सतर्क रहें एवं संरक्षा के सभी नियमों का बहुत ही कड़ाई से पालन करें साथ ही सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की समयसमय पर कॉन्सलिंग करें एवं संरक्षा के सभी नियमों का पालन करें |
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री नीरज कुमार ने भी संरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमसमयबद्धता (punctuality)से समझौता कर सकते हैं परंतु संरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि सतर्क व्यक्ति ही संरक्षक का सर्वोत्तमसाधन है अतः अपने ड्यूटी के दौरान हमेशा सतर्क एवं सजग रहें।
इस प्रकार के सेफ्टी सेमिनार का आयोजन नियमित अंतराल में किया जाता है जिससे संरक्षासे जुड़े कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि होती है|
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में, यातायात निरीक्षक एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन मैनेजरो ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्य में सुगमता लाने हेतु परामर्श लिए
Like this:
Like Loading...
Related