रांची रेल मंडल द्वारा रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर एस पी विद्युत पोस्ट (सेक्शनिंग एंड पैरेलेलिंग पोस्ट) का निर्माण किया गया है, इसके निर्माण होने से रांची रेल मंडल को हर माह लगभग 35 लाख रुपए की बचत होगी ।
पहले रांची रेल मंडल के गोला रोड रेलवे स्टेशन से रामगढ़ रेलवे स्टेशन तक विद्युत आपूर्ति बरकाकाना ट्रेक्शन सब स्टेशन से लिया जाता था, जिसके लिए रांची रेल मंडल को प्रतिमाह औसतन 81 लाख रुपए धनबाद रेल मंडल को चुकाना होता था ।लेकिन अब रामगढ़ में एस पी विद्युत पोस्ट (सेक्शनिंग एंड पैरेलेलिंग पोस्ट) का निर्माण होने से विद्युत की आपूर्ति मुरी ट्रैक्शन सब स्टेशन से कि जा सकेगी परिणाम स्वरूप अब रांची रेल मंडल को लगभग 35 लाख रुपए प्रतिमाह बचत होगी।
मुरी – बरकाकाना सेक्शन राँची रेल मंडल का एक महत्वपूर्ण सेक्शन है, और इस सेक्शन में मंडल द्वारा विद्युत अपूर्ति करने से ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से करने में मदद होगी ।