अनटूवर्ड इंसीडेंट (अप्रिय घटना) विषय पर सेफ्टी सेमिनार

आज दिनांक 06.10.2020 को अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम एम पंडित की मुख्य उपस्थिति में अनटूवर्ड इंसीडेंट (अप्रिय घटना),  माल गाड़ियों के डिब्बों  के दरवाजे का खुला रहना विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया।

आज के परिपेक्ष्य में माल गाड़ियों की गति पहले की तुलना में बढ़ गई है, मानवीय भूल या किसी अन्य कारण से या परिचालन के दौरान माल गाड़ियों के डिब्बों के दरवाजे कभी-कभी खुल जाते हैं, जिसके कारण पटरी के बगल पर स्थित सिग्नल पोस्ट या रेलवे के अन्य संपत्तियों से इसके टकराने की संभावना बनी रहती है, जिससे परिचालन में बाधा उत्पन्न होती है एवं रेलवे संपत्ति का नुकसान होता है | अतः इस तरह की घटना ना हो तथा इसके लिए ली जाने वाली सावधानियों के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा यह निर्देश दिया गया कि जब कोई भी माल गाड़ी अपनी यात्रा प्रारंभ करती है, उससे पहले यह सुनिश्चित कर लेना है कि मालगाड़ी के डिब्बों के सभी दरवाजे अच्छी तरह से बंद कर लिए गए हैं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%