इज़्ज़तनगर मंडल में संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया संरक्षा ऑडिट

संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के लिए इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी-लालकुआं रेल खंड का दो दिवसीय संरक्षा ऑडिट प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.एन. साह के नेतृत्व में मुख्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान अधिकारियों द्वारा किया गया।

इज्जतनगर मंडल का नेतृत्व अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्र्णेय ने किया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन.के. जोशी सहित संरक्षा से जुड़े अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं संरक्षा सलाहकारों द्वारा इस संरक्षा ऑडिट में सक्रिय प्रतिभाग किया।

प्रथम दिवस यथा 18 नवम्बर, 2020 को बरेली सिटी-बहेड़ी तथा दूसरे दिवस यथा 19 नवम्बर, 2020 को बहेड़ी-लालकुआं रेलवे स्टेशनों के बीच संरक्षा ऑडिट किया गया। इसके अतिक्ति मार्गवर्ती पैनल, स्टेशन यार्ड, सिगनलों, समपारों, पुलों आदि का गहन निरीक्षण किया गया।

क्रू लॉबी, कोचिंग डिपो, स्पार्ट एवं दुर्घटना सहायता गाड़ी का भी गहन निरीक्षण किया गया तथा उनकी कार्यशीलता परखी गई। संरक्षा ऑडिट के अंतर्गत मार्गवर्ती स्टेशनों पर रेल संरक्षा से संबंद्ध कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों की वृहद स्तर पर काउन्सलिंग की गई।

रेल संरक्षा पर अधिकारियों से कर्मचारियों तक वृहदरूप से चर्चा की गई तथा सभी ने रेल संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपनी सहमति दी। इस दौरान भोजीपुरा एवं लालकुआं स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन भी किया गया।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%