रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक नए एलएचबी कोचों के साथ 16 सितम्बर से ओखा-खुर्दा रोड तथा 13 सितम्बर से खुर्दा रोड-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक अपने निर्धारित दिवसों के अनुसार किया जाएगा। इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है: –
ट्रेन नं 08402/ 08401 ओखा – खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 08402 ओखा-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन 16 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक बुधवार को ओखा से सुबह 08.30 बजे रवाना होगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 13.24 बजे पहुंचेगी तथा खुर्दा रोड तीसरे दिन सुबह 08.55 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 08401 खुर्दा रोड-ओखा स्पेशल ट्रेन 13 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक रविवार को खुर्दा रोड से सुबह 10.40 बजे रवाना होगी, राजकोट तीसरे दिन सुबह 08.00 बजे तथा ओखा दोपहर में 13.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन द्वारका, जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, सग्गानों, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, चंद्रपुर, बलहारशाह जंकशन, सिरपुर काघजनगर, मंचिर्याल, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाड़ा, एल्लुरु, राजाहमुँदरी, अंकापल्ली, विशाखापट्टनम, विजियानगरम, श्रीकाकुलम रोड तथा ब्रह्मपुर पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे जिसमें 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 स्लीपर क्लास, 5 जनरल सेकंड क्लास सीटिंग, 1 पेंटरी कार कोच तथा 2 जनरेटर वान कोच रहेंगे।
उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतया रिजर्व रहेंगी तथा जनरल कोचों में भी आरक्षण होगा। कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सभी नियमों का पालन करना होगा जैसे सेनीटाइज़र रखना, चेहरे पर मास्क लगाना, सोश्ल डिस्टेन्सिंग का पालन करना, इत्यादि। यात्रियों से अनुरोध है कि भारत सरकार के हैल्थ प्रोटोकॉल को देखते हुए अपनी ट्रेन के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे ताकि उन्हे कोई असुविधा न हो।
ट्रेन नंबर 08402 की बुकिंग 10 सितंबर, 2020 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।