शारदेय नवरात्रि मेला के दौरान मैहर स्टेशन पर स्पेशल गाड़ियों का 2 मिनट का हाल्ट।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया की रेल प्रशासन द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले माँ शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक- 17.10.2020 से 31.10.2020 तक 2 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है।

गाड़ी संख्या:

  • 09045/09046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल,
  • 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 09083/09084 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल, 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल,
  • 02670/02669 छपरा-चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल,
  • 01060/01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 02293/02294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल, 02791/02792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल
  • 02295/02296 केएस आर बेंगलुरु-दानापुर- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ियां दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%