वेरावल-अहमदाबाद तथा पोरबंदर-मुजफ्फरपुर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

 यात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, रेलवे द्वारा 21 जनवरी, 2021 से अगली सूचना तक वेरावल-अहमदाबाद तथा पोरबंदर-मुजफ्फरपुर  के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

1. ट्रेन नं 09257/09258 वेरावल–अहमदाबाद-वेरावल सुपरफास्ट स्पेशल (प्रतिदिन)

ट्रेन संख्या 09258 वेरावल – अहमदाबाद स्पेशल 21 जनवरी, 2021 से प्रतिदिन वेरावल से रात्री में 21:50 बजे चलकर राजकोट मध्य रात्रि में 01.18 बजे तथा अगले दिन प्रात: 05:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09257 अहमदाबाद – वेरावल स्पेशल 22 जनवरी 2021 से प्रतिदिन अहमदाबाद से रात्रि 22:10 बजे चलकर राजकोट मध्य रात्रि में 02.05 बजे तथा अगले दिन प्रातः 06:00 बजे वेरावल पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चोरवाड रोड, मालिया हाटीना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, नवागढ़, वीरपुर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, वांकानेर, थान, सुरेंद्रनगर, तथा विरमगाम स्टेशनों पर रुकेगी। 

2ट्रेन नं 09269/09270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)  

ट्रेन नंबर 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी, 2021 से (गुरूवार एवं शुक्रवार को) पोरबंदर से शाम को 19.40 बजे चलकर राजकोट उसी दिन रात्रि में 23.41 बजे और तीसरे दिन शाम को 18.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नम्बर 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी, 2021 (रविवार एवं सोमवार) को मुजफ्फरपुर से दोपहर में 15.15 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 09.19 बजे राजकोट और दोपहर में 13.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।   यह ट्रेन मार्ग में यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, आम्बली रोड, पालनपुर, आबुरोड, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी जं., गुड़गांव, दिल्ली कैन्ट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जं., मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोण्डा जं., गोरखपुर, सिस्वा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापुधाम मोतिहारी, चकिया और मेहसी स्टेशनों पर रूकेगी। 

       ट्रेन नं 09257, 09258 व 09269 में टिकटों की बुकिंग  20 जनवरी, 2021 से नामांकित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। इन ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे। उपरोक्त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। सम्बंधित विशेष ट्रेनों के स्टोपेज के बारे में विस्तृत समय जानने के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन सकते हैं।

Related Posts

Got something to say? Post a comment!Cancel reply

Exit mobile version
%%footer%%