यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों के बीच 3 अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन अनारक्षित विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है :
1). ट्रेन नंबर 09172/09171 भरूच – सूरत अनारक्षित मेमू स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन नंबर 09172 भरूच – सूरत अनारक्षित मेमू स्पेशल भरूच से रोजाना सुबह 06.50 बजे रवाना होकर उसी दिन 08.25 बजे सूरत पहुंचेगी। इस ट्रेन सेवा का परिचालन 6 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक जारी रहेगा। इसी तरह ट्रेन नं. 09171 सूरत – भरूच अनारक्षित मेमू स्पेशल सूरत से रोजाना 18.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.05 बजे भरूच पहुंचेगी। इस ट्रेन सेवा का परिचालन 8 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक जारी रहेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंकलेश्वर, पानोली, हथुरन, कोसंबा, किम, सयान, गोथनगाम, कोसाड और उत्राण स्टेशनों पर रुकेगी।
2). ट्रेन नंबर 09510/09509 भावनगर – पालिताना अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन नंबर 09510 भावनगर- पालिताना दैनिक अनारक्षित स्पेशल भावनगर से सुबह 06.30 बजे निकलकर उसी दिन 07.45 बजे पालिताना पहुॅंचेगी। इस ट्रेन सेवा का परिचालन 6 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक जारी रहेगा। इसी तरह ट्रेन नं. 09509 पालिताना – भावनगर अनारक्षित स्पेशल, पालिताना से 08.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 09.55 बजे भावनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन सेवा का परिचालन 6 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक जारी रहेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, वरतेज, खोडियार मंदिर, सीहोर गुजरात, कनाड और मढ़ाडा स्टेशनों पर रुकेगी।
3). ट्रेन नंबर 09512/09511 भावनगर – पालिताना अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
ट्रेन नंबर 09512 भावनगर- पालिताना दैनिक अनारक्षित स्पेशल भावनगर से 17.45 बजे चलेगी और 19.00 बजे पालिताना पहुॅंचेगी। इस ट्रेन सेवा का परिचालन 6 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक जारी रहेगा। इसी तरह ट्रेन नं. 09511 पालिताना – भावनगर अनारक्षित स्पेशल 19.20 बजे पालिताना से रवाना होगी और उसी दिन 20.40 बजे भावनगर पहुॅंचेगी। इस ट्रेन सेवा का परिचालन 6 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक जारी रहेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, वरतेज, खोडियार मंदिर, सीहोर गुजरात, कनाड और मढ़ाडा स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा, पश्चिम रेलवे द्वारा अधिसूचित किया गया है कि ट्रेन नंबर 09101 विरार – भरूच अनारक्षित मेमू स्पेशल और ट्रेन नंबर 09158 सूरत – भरूच अनारक्षित मेमू स्पेशल को कुडसाड स्टेशन पर प्रदान किया गया ठहराव 7 अप्रैल, 2021 से निरस्त कर दिया गया है।
इन सभी ट्रेनों के विभिन्न ठहरावों के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन सकते हैं।