उत्तर रेलवे (उरे), त्योहार की भीड़ के मद्दे नज़र रखते हुए दो शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस चलाएगा।
20 अक्टूबर से उरे ट्रेन नंबर 02033/34 नई दिल्ली- कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल चलाएगा।
ट्रेन संख्या 02033 , कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल प्रत्येक दिन 0600 बजे कानपुर से रवाना होगी और 11 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी में, 02034 नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली से 1530 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 2045 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी ।
यह विशेष ट्रेन नवम्बर 30,2020 तक cचलेगी।
ट्रेन दोनों दिशाओं में इटावा, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
हबीबगंज शताब्दी स्पेशल
ट्रेन संख्या 02001/02 नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल अक्टूबर 17,2020 से शुरू होगी।
ट्रेन संख्या 02002 नई दिल्ली – हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली से 0530 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 1425 घंटे पर हबीबगंज पहुंचेगी ।
वापसी में, 02001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल हबीबगंज से 1500 घंटे पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन 2355 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
ट्रेन दोनों दिशाओं में मथुरा जंक्शन, आगरा छावनी, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और भोपाल स्टेशनों पर रुकेगी।